JDU तोड़ने की कोशिश में लगे रहे तेजस्वी, क्या राजद कुनबा ही टूटने की कगार पर?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2609353

JDU तोड़ने की कोशिश में लगे रहे तेजस्वी, क्या राजद कुनबा ही टूटने की कगार पर?

Bihar Politics: जगदानंद सिंह और उनके बेटे सुधाकर सिंद दोनों ने पार्टी कार्यालय आना छोड़ दिया है. तेजस्वी यादव जब अपनी यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे थे, तब भी जगदानंद सिंह बाप-बेटे वहां नहीं थे.

तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार की सियासत में पिछले एक साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच चूहा-बिल्ली का खेल देखने को मिल रहा है. इस एक साल में तेजस्वी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार पटकनी दे चुके हैं. तेजस्वी को पहला झटका उस वक्त लगा था, जब सीएम नीतीश ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़कर एनडीए में वापसी की थी. दूसरा झटका राजद विधायकों को टूटने पर लगा था. इसके बाद तेजस्वी यादव भी जेडीयू को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन उन्हें अब तक कामयाबी हासिल नहीं हुई है. इसी बीच राजद में एक बार फिर से टूट का खतरा मंडराने लगा है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस वक्त लालू परिवार से नाराज चल रहे हैं और कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं.

जगदानंद सिंह और उनके बेटे सुधाकर सिंद दोनों ने पार्टी कार्यालय आना छोड़ दिया है. तेजस्वी यादव जब अपनी यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे थे, उसमें भी बाप-बेटे शामिल नहीं हुए थे. इतना ही नहीं राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भी दोनों नहीं आए थे. इतनी महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष का ना आना, गंभीर बात है. इस पर राजद ने सफाई देते हुए कहा कि जगदानंद सिंह बीमार हैं इसलिए कार्यालय नहीं आ रहे हैं, लेकिन सुधाकर सिंह को लेकर पार्टी कोई बहाना नहीं बना सकती.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर ब्लंडर कर गए राहुल गांधी! अब प्रदेश अध्यक्ष को देनी पड़ रही सफाई

इस सबके बीच बिहार बीजेपी के नेता और नीतीश सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने जगदानंद सिंह को एनडीए में आने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह को विकसित भारत की सोच अपनानी चाहिए. अगर वे एनडीए में आते हैं, तो उनका स्वागत है. वे हमारे चाचा हैं, मेरी सलाह है कि अपनी प्रतिष्ठा और समाज की इज्जत बनाए रखें. बता दें कि जगदानंद सिंह जमीन से जुड़े नेता हैं और राजद को राजपूत वोट दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. वैसे भी चुनावी साल में जब तेजस्वी यादव सभी जाति, धर्म के लोगों को राजद से जोड़ने की कवायद में जुटे हैं, तब एक कद्दावर राजपूत नेता की नाराजगी पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं है. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें

Trending news