Muzaffarpur News: अद्भुत! मुजफ्फरपुर से कुंभ नगरी प्रयागराज के लिए रिक्शा से निकल पड़े राज कुमार राम, स्वागत में खड़े लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2609075

Muzaffarpur News: अद्भुत! मुजफ्फरपुर से कुंभ नगरी प्रयागराज के लिए रिक्शा से निकल पड़े राज कुमार राम, स्वागत में खड़े लोग

Muzaffarpur To Prayagraj Rickshaw Yatra: अध्यात्म के क्षेत्र में ईश्वर की साधना और तपस्या के साथ हठ योग एवं पूजा अर्चना के अलग-अलग तौर तरीकों के बारे में अक्सर देखने और सुनने को मिलते हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के गाय घाट सरफुद्दीनपुर गांव निवासी राजकुमार राम ने मुजफ्फरपुर से प्रयागराज तक की यात्रा रिक्शा से ही शुरू कर दी.

Muzaffarpur News: अद्भुत! मुजफ्फरपुर से कुंभ नगरी प्रयागराज के लिए रिक्शा से निकल पड़े राज कुमार राम, स्वागत में खड़े लोग

Muzaffarpur To Prayagraj Rickshaw Yatra: बिहार के मुजफ्फरपुर से प्रयागराज की यात्रा पर रिक्शा से निकले राजकुमार राम का मांझी बलिया मोड़ पर लोगों ने स्वागत किया. बता दें कि अध्यात्म के क्षेत्र में ईश्वर की साधना और तपस्या के साथ हठ योग एवं पूजा अर्चना के अलग-अलग तौर तरीकों के बारे में अक्सर देखने और सुनने को मिलते हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के गाय घाट सरफुद्दीनपुर गांव निवासी राजकुमार राम ने मुजफ्फरपुर से प्रयागराज तक की यात्रा रिक्शा से ही शुरू कर दी. बैनर पोस्टर एवं झंडों से पटे रिक्शे को चलाकर तीन दिन पहले यानी 17 जनवरी 2025 को वे अपने घर से निकले हैं.

यह भी पढ़ें: Begusarai News: ऐसा भाई ना मिले! पैसे के लिए भैया और भाभी को पीटकर कर दिया घायल

उन्होंने बताया कि वे दिनभर में रिक्शा चलाकर लगभग 50 किमी की दूरी तय कर लेते हैं और शाम को किसी सार्वजनिक स्थान अथवा धार्मिक स्थल पर रात्रि विश्राम करते हैं. इसके अलावा एक पखवाड़े के भीतर ही संगम स्नान कर वापस घर पहुंचने की योजना है. शनिवार की देर शाम राजकुमार मांझी बलिया मोड़ पहुंचे. जहां उन्होंने मांझी नगर पंचायत के यात्री पड़ाव में रात गुजारी. रविवार की सुबह मांझी बलिया मोड़ पर कई लोगों ने खड़े होकर उन्हें सम्मान पूर्वक महाकुंभ के लिए रवाना किया.

यह भी पढ़ें: PM Modi से सवाल पूछेगी भागलपुर की सुपर्णा, परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ चयन

पूछने पर उन्होंने बताया कि वे खुद अपनी रिक्शा चलाकर अयोध्या तक की यात्रा कर चुके हैं. अब प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर संगम स्नान के उद्देश्य से उक्त यात्रा पर निकले हैं, लिहाजा अयोध्या की भांति श्रीकृष्ण जन्म भूमि की विधिवत मुक्ति के बाद वे अपनी अगली रिक्शा यात्रा मथुरा तक की करेंगे. उन्होंने बताया कि वे रिक्शा पर सवारी ढोकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. इसके साथ ही मौका निकालकर प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा भी करते हैं. तीर्थ यात्रा के दौरान वे लाचार व बृद्ध लोगों को जरूरत के मुताबिक उनके गंतब्य तक छोड़ते भी जाते हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news