Ranchi: कोरोना की दूसरी लहर में मौत से आंख मिचौली खेल रहे लोग, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar899491

Ranchi: कोरोना की दूसरी लहर में मौत से आंख मिचौली खेल रहे लोग, जानिए कैसे

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से झारखंड में मामले लगातार आ रहे हैं. इसके बाद भी लोग कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्क नहीं है.

सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं  (प्रतीकात्मक फोटो)

Ranchi: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से झारखंड में मामले लगातार आ रहे हैं. इसके बाद भी लोग कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्क नहीं है. वो लगातार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिस वजह से अब प्रशासन को आगे आना पड़ा है. 

दरअसल, लालपुर सब्जी मंडी में लोग सुबह सब्जी लेने पहुंच रहें हैं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद भी कुछ लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. इस दौरान जब लोगों से मास्क पहनने को कहा जा रहा है तो वो बहाना बना रहे हैं. 

लोगों की इस लापरवाही पर अब प्रशासन ने जरूरी कदम उठाएं हैं. लापरवाही की शिकायतों के कारण ही एसडीएम रांची और सिटी एमपी सुबह-सुबह लालपुर स्थित सब्जी मंडी पहुंचे. यहां पर उन्होंने दुकानदारों को कोविड गाइडलाइन को पालन करने के निर्देश दिए. इस बीच मार्केट  से आ रही लापरवाही की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने गश्ती बढ़ा दी है. 

ये भी पढ़ें: झारखंड में Corona से होने वाली मौतों में रिकॉर्ड 31.2 प्रतिशत की कमी, 24 घंटे में 4169 नए केस

पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए गोले बनवाये हैं. इसके अलावा सख्ती से गाइडलाइन को मनाने की अपील की है. पुलिस के इस आदेश के बाद अब दुकानदार अपनी दुकान के आगे घेरे बना रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

Trending news