Patna News: राजद विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर एक साथ ईडी ने छापा मारा है. पटना, वैशाली, समस्तीपुर में ईडी (ED) ने छापामारी की है. वैशाली कोऑपरेटिव बैंक में घोटाले के मामला को लेकर ईडी ने रेड की है. करोड़ों रुपए का गबन का मामला है.
Trending Photos
Raid In Patna: राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और तेजस्वी यादव के खास विधायक आलोक मेहता पर इंडी ने शिकंजा कसा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. दरअसल, मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि इसमें करोड़ों रुपए के लेन देन की जांच हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के पटना, वैशाली, समस्तीपुर से लेकर कोलकाता, वाराणसी और दिल्ली के ठिकानों पर रेड की है. बताया जा रहा है कि ईडी ने पटना में राजद विधायक के सरकारी और निजी आवास दोनों पर हो रेड मारी है.
यह भी पढ़ें:मुमताज अंसारी, जुम्मन मियां और नाबालिग ने ट्रेन हादसे की रची थी साजिश, RPF का खुलासा
आलोक मेहता महागठबंधन की सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. ऑपरेटिव बैंक के पहले मंत्री अलोक मेहता और उनके पिता चेयरमैन बने. आलोक मेहता लगभग 20 साल तक इस बैंक के चेयरमैन रहे थे. सूत्रों ने बताया कि खुलासा हुआ है कि लिच्छवि कोल्ड स्टोरेज Pvt Ltd और महुआ कोऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज नाम की दो कंपनियों ने बैंक के करीब 60 करोड़ का गबन किया है.
यह भी पढ़ें:Aurangabad News: 3 पर्चा...1 चिट्ठी और चिल्मी गांव, नक्सलियों ने JCB को लगाई आग
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!