Sitamarhi Crime News: सीतामढ़ी जिले के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर दो नाबालिग लड़की को बरामद किया है. वहीं, तीन महिला दलालों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Trending Photos
Sitamarhi News: बिहार के सीतामगढ़ी जिले में पुलिस ने रेड लाइट एरिया में बीती रात छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को दो नाबालिग लड़कियां मिली. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 3 महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये एक्शन जिले के एसपी अमित रंजन के निर्देश पर की.
बाल दुर्व्यापार की शिकार 2 नाबालिग लड़की देह व्यापार से मुक्त
सीतामढ़ी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की तरफ से बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र के रेड लाइट इलाके में छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बाल दुर्व्यापार की शिकार 2 नाबालिग लड़की को देह व्यापार के दलदल से मुक्त करवाया है. साथ ही पुलिस ने तीन महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी को रेड लाइट एरिया में नाबालिग बच्चियों की तस्करी मिली थी शिकायत
बता दें कि एसपी अमित रंजन को रेड लाइट एरिया में नाबालिग बच्चियों की तस्करी कर उनसे देह व्यापार करवाए जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन और महिला थाना की बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें:हो जाइए तैयार! त्रिशा कर मधु कुंवारे में दे रही 'पति का दर्जा', एक नजर देख लीजिए
नाबालिग लड़की पश्चिम बंगाल की रहने वाली
पुलिस ने अनुसार, रेड लाइट एरिया से मुक्त करवाई गई नाबालिग लड़की पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कारवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: त्रिपुरारी शरण
यह भी पढ़ें:'अक्षरा सिंह ने हिलाकर रख दिया, गुरु जी शॉक्ड', देखिए वीडियो
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!