Lok Sabha Chunav के लिए अब क्या है कांग्रेस का प्लान? जयराम रमेश ने रणनीति का किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12092631

Lok Sabha Chunav के लिए अब क्या है कांग्रेस का प्लान? जयराम रमेश ने रणनीति का किया खुलासा

 Jharkhand :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की ओर से एक बयान सामने आया है, जिसमें उनका कहना है, कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी दलों को एकजुट होना चाहिए. 

JaiRam Ramesh

Godda :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की ओर से एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने शनिवार( 3 फरवरी ) को कहा कि पार्टी का मानना है,  कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब भी विपक्षी गठंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा हैं और लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला के लिए सभी दलों को एकजुट होना चाहिए. 

 

रमेश का बयान ऐसे समय में आया है जब ममता बनर्जी ने एक दिन पहले शुक्रवार ( 2 फरवरी ) को कहा था कि उन्हें संदेह है, कि क्या कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में ‘‘40 सीट भी’’ हासिल कर पाएगी. 

 

गोड्डा में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के इतर ने यहां कहा, ‘‘हम मानते हैं कि वह (ममता बनर्जी) 27 दलों के समूह ‘इंडिया’ का अब भी हिस्सा हैं. उनका दावा है, कि उनकी प्राथमिकता भाजपा से मुकाबला करना है. हमारी प्राथमिकता भी भाजपा से मुकाबला करना है. मुझे लगता है कि अगर हम सब एकजुट हों तो बेहतर होगा. 

 

ऐसे में उन्होनें आगे कहा कि ‘‘हम पटना, बेंगलुरु और मुंबई में एक साथ थे लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ हुआ है. पहले शिवसेना अलग हो गई, फिर नीतीश कुमार ने पलटी मारी. अब ममता बनर्जी जी ये टिप्पणियां कर रही हैं. मुझे लगता है कि हमें इसका एहसास होना चाहिए कि यह स्थानीय स्तर का चुनाव नहीं है.

 

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने प्रस्ताव दिया कि कांग्रेस 300 सीट पर चुनाव लड़े (देश भर में जहां भाजपा मुख्य विपक्ष है), लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देने से इनकार कर दिया. अब, वे मुस्लिम मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए राज्य में आए हैं. मुझे संदेह है कि यदि वे 300 सीट पर चुनाव लड़ते हैं, तो क्या वे 40 सीट भी जीत पाएंगे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news