आज से पूरे भारत में लॉकडाउन. कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकेगा. सब्जी, फल, दूध, दवाई और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में लगभग पूरा देश आ चुका है. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार हो गई है. 606 केस अब तक सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु के मदुरै में कोरोना वायरस से पीड़ित एक 54 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक मौत हुई है. इंदौर शहर में ही अब तक Covid 19 के कुल 5 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से अभी भी चार मरीजों का इलाज जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 नए केस सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आंकड़ों के मुताबकि मरने वालों की तादाद 9 से बढ़कर 10 हो गई है. उधर, मुंबई में चान नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है. यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा जानकारियां...
LIVE UPDATES:
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है. आज 7 नए केस सामने आए. सांगली में 5, कल्याण में 1, नवी मुंबई में 1, पनवेल में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
- भारत में अब भी कोरोना संक्रमण स्टेज 2 में है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन का अब तक कोई केस नहीं है.
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 नए केस सामने आए हैं.
- तमिलनाडु में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए. इनमें इंडोनेशियन नागरिक और एक उनका ट्रैवल गाइड शामिल हैं.
Five news cases of #COVID19 positive in Tamil Nadu. Four Indonesian nationals & their travel guide from Chennai tested positive at Salem Medical College. They are quarantined since March 22: Dr C Vijayabaskar, Tamil Nadu Health Minister (File pic) pic.twitter.com/fFd06PbL3m
— ANI (@ANI) March 25, 2020
- मुंबई में सामने आए कोरोना के 4 नए मामले.
- श्रीनगर में लॉकडाउन का असर.
- महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 116 हुई, सांगली में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव.
- कनिका कपूर के संपर्क में आए 25 संदिग्धों के सैंपल निगेटिव आए हैं.
ये भी पढ़ें: Coronavirus: किसी भी स्वस्थ इंसान को हो सकता है कोरोना, बच्चे-बूढ़ों वाली थ्योरी झूठी, ऐसे समझें
- सिंगर कनिका कपूर की कोरोना की रिपोर्ट तीसरी बार भी पॉजिटिव आई. कनिका अस्पताल में भर्ती हैं.
- भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 600 बेड रिजर्व किए गए. इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा के मेडिकल कालेज से जुड़े अस्पतालों को रीजनल कोरोना पेशेंट ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया.
- इंदौर निवासी सभी 4 मरीजों का उपचार फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है. कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
- मध्य प्रदेश में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से इंदौर में 4 और उज्जैन में एक पॉजिटिव केस सामने आया है. इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.
- मध्य प्रदेश में कोरोने के कुल केस- 6 जबलपुर, इंदौर 5, 1 भोपाल, 1 ग्वालियर ,1 शिवपुरी.
ये भी पढ़ें: Corona के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन, समर्थन में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऐसे-ऐसे Memes
- ईरान में फंसे 277 भारतीय विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सबकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
- तमिलनाडु के मदुरै में कोरोना वायरस से पीड़ित एक 54 साल के व्यक्ति की मौत.
- आज से पूरे भारत में लॉकडाउन. कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकेगा. सब्जी, फल, दूध, दवाई और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी.
- इस बार लॉकडाउन में बाहर निकले तो होगी कड़ी कार्रवाई. गैरजरूरी काम या झूठी वजह बताकर घर से बाहर निकले तो हो सकती है 2 साल तक की जेल.
- लॉकडाउन के दौरान यूपी में आज से जरूरी सामान घरों तक पहुंचाया जाएगा. 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां लगाई जाएंगी.
LIVE TV