मशहूर कंपनी के नमकीन पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, खाने के बाद बच्ची को हुई खतरनाक बीमारी
Advertisement
trendingNow12596345

मशहूर कंपनी के नमकीन पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, खाने के बाद बच्ची को हुई खतरनाक बीमारी

Rat in Namkeen Packet: गुजरात में एक बच्ची को उस समय डायरिया हो गया, जब उसने एक मशहूर कंपनी की नमकीन खाई. बताया जा रहा है कि बच्ची जो नमकीन खा रही थी उसके पैकेट में मरा हुआ चूहा पड़ा था. मां-बाप ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

मशहूर कंपनी के नमकीन पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, खाने के बाद बच्ची को हुई खतरनाक बीमारी

Dead Rat in Namkeen Packet: गुजरात में एक मशहूर कंपनी के सीलबंद पैकेट नमकीन के पैकेट में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बच्ची आराम से नमकीन खा रही थी, इसी बीच उसके अंदर मरा हुआ चूहा निकल आया. बताया जा रहा है कि बच्ची को यह नमकीन खानी भारी पड़ गई, क्योंकि उसे अब डायरिया हो गया है. घटना गुजरात के साबरकांठा के प्रेमपुर गांव की बताई जा रही है.

बच्ची के पिता के मुताबिक उसकी पत्नी अपनी बेटी को एक मशहूर कंपनी की नमकीन का पैकेट खिला रही थी. बच्ची को अचानक उल्टी होने लगी और जांच करने पर पैकेट में मरा हुआ चूहा मिला. बच्ची बीमार हो गई और उसे इलाज के लिए दावड़ अस्पताल में दाखिल कराया गया. परिवार ने फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंस से लापरवाही के लिए नमकीन कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पहले भी हो चुकी है इसी तरह की घटना

यह पहली घटना नहीं है, इस तरह की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं. इससे पहले एक ऐसा ही मामला कावेरी जल विवाद को लेकर किसानों के ज़रिए बुलाए गए बंद के दौरान सामने आया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को परोसे गए नाश्ते में मरा हुआ चूहा पाया गया, जिससे सभी हैरान रह गए. यह घटना साल 2023 की है.

सेवन से पहले कर लें जांच

ऐसी खबरें आती ही रहती हैं, ऐसे में लोगों को सतर्क रहना जरूरी है. क्योंकि जब भी आप बाजार से कुछ कुछ भी खरीदें तो उसका सेवन करने से पहले एक बार हर मुमकिन तरह से उसकी जांच कर लें. यह बेहद जरूरी है कि आप या फिर आपके बच्चे जो चीजें खा रहे हैं उसका साफ सुथरा और स्वस्थ होना आवश्यक है. क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही आपके या फिर आपके परिवार के किसी छोट-बड़े सदस्य के लिए नुकसादह साबित हो सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news