Delhi Pollution: दिल्ली में फिर लौट आया वायु प्रदूषण का खतरनाक दौर? इस इलाके में गंभीर श्रेणी में पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
Advertisement
trendingNow11358942

Delhi Pollution: दिल्ली में फिर लौट आया वायु प्रदूषण का खतरनाक दौर? इस इलाके में गंभीर श्रेणी में पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

Pollution in Delhi: हर साल सर्दियों में दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश करने वाला खतरनाक वायु प्रदूषण इस बार 1 महीने पहले ही दस्तक देने लगा है. दिल्ली एक एक इलाके में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 को पार कर गया, जिसे चिंताजनक माना जा रहा है. 

Delhi Pollution: दिल्ली में फिर लौट आया वायु प्रदूषण का खतरनाक दौर? इस इलाके में गंभीर श्रेणी में पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

Delhi Pollution Latest Updates: दिल्ली-एनसीआर (Delhi) में प्रदूषण एक बार फिर लौट आया है. राजधानी दिल्ली में हवा फिर जहरीली हो गई है. कुछ इलाकों में तो हवा का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 को पार कर गया है. सोमवार को 405 AQI के साथ दिल्ली का आनंद विहार इलाका राजधानी का सबसे प्रदूषित स्थान रहा. इस रिपोर्ट के बाद अब दिल्ली-एनसीआर वासियो को जहरीली हवा और आसमान में स्मॉग की वापसी का सामना करने की तैयारी कर लेनी चाहिए. 

आनंद विहार इलाके में AQI 405 पर पहुंचा

दिल्ली (Delhi) में इस साल अपना पहला सबसे साफ हवा का दिन दर्ज किए जाने के महज तीन दिन बाद सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई. राजधानी में सोमवार शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 182 दर्ज किया गया. लेकिन इस औसत के विपरीत 405 AQI (गंभीर श्रेणी) के साथ आनंद विहार राजधानी दिल्ली का सबसे प्रदूषित स्थान (Delhi Pollution) भी बन गया. 

रविवार को दिल्ली का AQI 119, शनिवार को 70 और शुक्रवार को 47था. वहीं सोमवार को यह गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. अब मंगलवार को भी वायु गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी में और बुधवार को खराब श्रेणी में रहने की संभावना जताई जा रही है.  

प्रदूषण बढ़ने की ये वजह आई सामने

जानकारों के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के कारण कुछ इलाकों में  प्रदूषकों को फैलने नहीं दिया. जिस के कारण दिल्ली के कुछ इलाकों में हवा का स्तर बेहद ज़्यादा खराब हो गया. अब अगले कुछ दिनों में और इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता खराब (Delhi Pollution) हो सकती है. 

आप ऐसे समझ सकते हैं हालात

आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 से  300 को 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है. अब दिल्ली का आंनद विहार का इलाक़ा सोमवार को गंभीर श्रेणी में था. इससे आप दिल्ली के वायु प्रदूषण (Delhi Pollution) का अंदाजा लगा सकते हैं. 

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news