कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ''केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा.''
Trending Photos
नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने आम आदमी पार्टी (AAP) और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कहा, 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा.
कपिल मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ''केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा. ये हमारी एकता की ताकत है. ऐसे ही एक रहना है. इकट्ठा रहना है. एक होकर वोट करना है. हम सबकी एकता से "20 परसेंट वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी.''
केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे है, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा
ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं।
हम सबकी एकता से "20% वाली वोट बैंक" की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 4, 2020
कपिल मिश्रा लगातार सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि, 'AAP को अपना नाम मुस्लिम लीग कर लेना चाहिए. सीएम केजरीवाल, जिन्ना की राजनीती कर रहे हैं. 20 परसेंट मुस्लिम वोट के लिए ये आतंकियों और गद्दारों के साथ खड़े हैं.'
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2020: वोट देने दिल्ली आना चाहते हैं तो ये एयरलाइन देगी मुफ्त टिकट
कपिल ने कहा, 'सीएम योगी ने तो गद्दारों और उपद्रवियों को सही सजा दी है उत्तर प्रदेश में. सीएम योगी जो कह रहे हैं वो लोगों के मन की भावनाएं हैं. केजरीवाल जिन्ना की राजनीति कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी, आतंकवादियों को अपना बाप मानने वालों को योगी आदित्यनाथ से डर लग रहा है.'
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में मॉडल टाउन विधानसभा की सीट पर बीजेपी (BJP) की तरफ से कपिल मिश्रा के उतरने के बाद यह हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. कपिल मिश्रा करावल नगर विधानसभा से विधायक और आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. कांग्रेस (Congress) ने आकांक्षा ओला को मॉडल टाउन से टिकट दिया है. AAP ने मॉडल टाउन सीट से मौजूदा विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को एक बार फिर से टिकट दिया है.
लाइव टीवी देखें