LoC के करीब लैंडमाइंस ब्लास्ट, 2 जवान शहीद; 1 जवान गंभीर रूप से घायल
Advertisement
trendingNow12642059

LoC के करीब लैंडमाइंस ब्लास्ट, 2 जवान शहीद; 1 जवान गंभीर रूप से घायल

Jammu And Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ पर गश्त के दौरान विस्फोट हुआ, जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं और एक अन्य घायल हो गया.

LoC के करीब लैंडमाइंस ब्लास्ट, 2 जवान शहीद; 1 जवान गंभीर रूप से घायल

Jammu And Kashmir News:  जम्मू के अखनूर इलाके में मंगलवार को हुए IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद और एक जवान घायल हो गए हैं. यह घटना तब हुई जब गश्ती दल एक विस्फोट में फंस गया, संदेह है कि यह विस्फोट आतंकवादियों द्वारा किया गया है. इलाके में सेना के जवान ने तलाशी अभियान शुरू कर दी है.

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक एक्स पोस्ट में कहा, 'अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ पर गश्त के दौरान संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की सूचना मिली, जिसके परिणामस्वरूप दो जवान शहीद हो गए. इलाके में तलाशी अभियान जारी है. व्हाइट नाइट कोर दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है.'

अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट को शाम के करीब 5:30 बजे हुआ है. विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत ‘गंभीर’ बताई गई है.

यह घटना जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात और उनके साथ केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के एक दिन बाद हुई है. 30 मिनट तक चली बैठक के दौरान, अधिकारियों ने कहा कि सीएम अब्दुल्ला ने शाह को हाल की दो घटनाओं के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी. 

9 दिसंबर के विस्फोट में एक जवान शहीद
इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को जम्मू के पुंछ में विस्फोट हुआ था, जिसमें सेना का एक जवान हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा शहीद हो गए थे.  यह विस्फोट पुंछ के थानेदार टेकरी में गश्त के दौरान ही हुआ था. वहीं, पिछले साल अक्टूबर भी कुपवाड़ा में एक खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए थे.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news