दिल्ली को कैसा मुख्यमंत्री मिलेगा? रवि किशन सिग्नल दे रहे, उधर 10 विधायक नड्डा से मिलने गए
Advertisement
trendingNow12641945

दिल्ली को कैसा मुख्यमंत्री मिलेगा? रवि किशन सिग्नल दे रहे, उधर 10 विधायक नड्डा से मिलने गए

जब से भाजपा ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीता है लोग अगले मुख्यमंत्री के नाम पर अटकलें लगा रहे हैं. दलित, सिख, महिला या कोई नया प्रयोग? कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम. अब भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा है कि नाम सुनते ही लोगों का मुंह खुला रह जाएगा.

दिल्ली को कैसा मुख्यमंत्री मिलेगा? रवि किशन सिग्नल दे रहे, उधर 10 विधायक नड्डा से मिलने गए

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने के बाद पार्टी सांसद रवि किशन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने दिल्ली में जीत के पीछे पूर्वांचल वोटबैंक फैक्टर को सबसे महत्वपूर्ण माना है. पहले उन्होंने बताया था कि पूर्वांचली वोटरों को शिफ्ट कराने के लिए वह 200-250 किमी यात्रा करते थे. अब उन्होंने अपने तरीके से बताया है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल यह भी है कि क्या पूर्वांचल समुदाय से ही चुना जाएगा दिल्ली का अगला सीएम?

10 विधायक नड्डा से मिले

इस बीच, खबर है कि दिल्ली के 8-10 नए विधायकों का दल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से संसद भवन में मिला है. माना जा रहा है कि दिल्ली के नए सीएम पर मंथन शुरू हो गया है. इनमें शिखा रॉय, सतीश उपाध्याय, अरविंदर सिंह लवली, विजेंद्र गुप्ता, अजय महावर, रेखा गुप्ता, कपिल मिश्रा, कुलवंत राणा, डॉ. अनिल गोयल आदि शामिल हैं.

जब गोरखपुर सांसद से पूछा गया कि लोग जानना चाहते हैं कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? उन्होंने कहा कि कोई अद्भुत होगा. ये भाजपा है. कोई अद्भुत होगा. ऐसा होगा कि भाई मुंह बा देंगे 'आं'. लिखित ले लो आप.

पढ़ें: उस विज्ञापन में 'गधा' किसे दिखाया गया? अखिलेश यादव ने संसद में उठाया मुद्दा

इससे पहले 10 फरवरी को दोपहर में रवि किशन ने अपनी मुस्कुराती तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि जब शीर्ष नेतृत्व आपके प्रयासों की सराहना करता है, तो थकान और संघर्ष सब कुछ आसान लगने लगता है. उन्होंने कहा, 'आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा दिल्ली के प्रभारी डॉ. बैजयंत जय पांडा जी ने मेरी कड़ी मेहनत की सराहना की. 50+ विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं और रोड शो में मिले अपार समर्थन ने यह साबित किया कि जनता का विश्वास और उनका प्यार सबसे बड़ी शक्ति है.'

पढ़ें: राम, कृष्ण... संविधान की मूल प्रति में 22 तस्वीरें, बाजार में क्या गड़बड़झाला चल रहा?

रवि ने आगे कहा था कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं अपने पूर्वांचली समाज का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. जय  हिंद! जय पूर्वांचल!

एक अन्य ट्वीट में रवि किशन ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में माननीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया. उन्होंने 50+ विधानसभा क्षेत्रों में मेरी जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं और रोड शो में किए गए अथक प्रयासों की सराहना की. यह विजय जनता के अटूट विश्वास, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और भाजपा नेतृत्व की दूरदर्शी नीति का परिणाम है. मैं माननीय अमित शाह जी सहित पूरे भाजपा नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news