जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मिला पहला All Women Job Portal, 'WeFLO', FICCI FLO JKL और MIET की अनोखी पहल
Advertisement
trendingNow12548591

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मिला पहला All Women Job Portal, 'WeFLO', FICCI FLO JKL और MIET की अनोखी पहल

Jammu Kashmir News: FICCI FLO JKL की चेयरपर्सन रुचिका गुप्ता ने कहा, 'भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को तभी प्राप्त किया हो  सकता है, जब महिलाएं आर्थिक प्रगति में समान भागीदार बनेंगी. WeFLO महज एक तकनीकी मंच नहीं है, बल्कि महिलाओं के आर्थिक समावेश और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए एक आंदोलन है.'  

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मिला पहला All Women Job Portal, 'WeFLO', FICCI FLO JKL और MIET की अनोखी पहल

All Women Job Portal WeFLO: महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए FICCI FLO जम्मू, कश्मीर और लद्दाख (JKL) ने 'WeFLO' नाम से पहला ऑल-वुमेन जॉब पोर्टल लॉन्च किया है. जम्मू में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस पोर्टल का अनावरण हुआ. इस पोर्टल को MIET के तकनीकी सहयोग से विकसित किया गया है, जिसका मकसद शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मौजूद महिला जॉब सीकर्स को भरोसेमंद नियोक्ताओं से जोड़ना है.  

23 दिसंबर 2024 को होगा आधिकारिक लॉन्च

इस पोर्टल का आधिकारिक लॉन्च 23 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. WeFLO का उद्देश्य उन उद्योगों, व्यवसायों और कंपनियों के साथ महिला जॉब सीकर्स को जोड़ना है, जो विशेष रूप से महिलाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस पहल के तहत महिलाओं को रोजगार के अवसर मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और आर्थिक प्रगति में सक्रिय भागीदार बनें.  

विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के लिए महिलाओं की भागीदारी जरूरी - रुचिका गुप्ता

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान FICCI FLO JKL की चेयरपर्सन रुचिका गुप्ता ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा, 'भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब महिलाएं आर्थिक प्रगति में समान भागीदार बनेंगी. WeFLO केवल एक तकनीकी मंच नहीं है, बल्कि महिलाओं के आर्थिक समावेश और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए एक आंदोलन है.'  

रुचिका गुप्ता ने उद्योगों, कॉर्पोरेट्स और व्यवसायों से अपील की कि वे WeFLO पोर्टल पर महिलाओं के लिए नौकरी के अवसर पोस्ट करें और इस आंदोलन का हिस्सा बनें. उन्होंने इस अभियान में भाग लेने वाले संगठनों को मान्यता और सम्मान देने की भी घोषणा की.  

सरकार और उद्योग विभाग का समर्थन

FICCI FLO JKL ने सरकार और उद्योग विभाग का भी आभार व्यक्त किया और निजी क्षेत्र से अपील की कि वे इस पहल का समर्थन करें और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में सहयोग करें. FLO की इस पहल को एक ऐसे महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो रोजगार में लैंगिक समानता (gender equality) को बढ़ावा देने और महिलाओं को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनाने में मदद करेगा.  

लीडरशिप टीम का समर्थन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान FICCI FLO JKL की मुख्य नेतृत्व टीम भी मौजूद रही, पूर्व चेयरपर्सन वरुणा आनंद, वाइस चेयरपर्सन वर्षा बंसल, ट्रेजरर सोना मेहता और जॉइंट एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी नंदिता बाजाज शामिल थीं. सभी ने इस पहल के लिए समर्थन व्यक्त किया और इसे एक सकारात्मक बदलाव का संकेत बताया.  

महिलाओं के लिए रोजगार का नया द्वार

WeFLO पोर्टल महिला नौकरी चाहने वालों को ऐसे नियोक्ताओं से जोड़ने के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जो महिलाओं की क्षमताओं को महत्व देते हैं और उन्हें काम पर रखना चाहते हैं. इस पोर्टल का उद्देश्य न केवल महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना भी है. इसके जरिए रोजगार की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने और लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाएगा.  

संगठनों और कॉर्पोरेट्स से अपील

रुचिका गुप्ता ने उद्योग जगत से अपील की कि वे WeFLO पोर्टल का हिस्सा बनें और महिला-केंद्रित रोजगार के अवसर प्रदान करें. उन्होंने ये भी कहा, 'जो संगठन इस पहल का हिस्सा बनेंगे, उन्हें सार्वजनिक रूप से मान्यता और सम्मानित किया जाएगा. WeFLO पोर्टल को एक ऐसे क्रांतिकारी कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो महिलाओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा और उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा. इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news