आज की ताजा खबर: पंजाब के मोहाली में छहमंजिला इमारत ढही, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका
Advertisement
trendingNow12567795

आज की ताजा खबर: पंजाब के मोहाली में छहमंजिला इमारत ढही, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

आज की ताजा खबर: पंजाब के मोहाली में छहमंजिला इमारत ढही, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका
LIVE Blog

आज की ताजा खबर, 21 December 2024: पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार को बहुमंजिला इमारत ढहने के बाद बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि मलबे से एक महिला को बाहर निकाला गया है हालांकि उसकी हालत की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाई है. अभियान के तहत कई उत्खनन मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच गई है. अग्निशमन विभाग भी अभियान में शामिल है.

महाराष्ट्र की नवगठित एनडीए सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. शनिवार शाम को आई लिस्ट में पता चला कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय, कानून और न्यायपालिका अपने पास रखा है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और आवास तथा लोक निर्माण विभाग मिला. पंकजा मुडे को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और पशुपालन का प्रभार दिया गया है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना तथा आबकारी विभाग मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को कुवैत पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. पीएम ने शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'हला मोदी' कार्यक्रम के लिए जुटे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. 43 वर्ष बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यह पहली यात्रा है. वह कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं.

Hindi News 21 December 2024

21 December 2024
21:37 PM

बॉर्डर एरियाज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय फेरन दिवस, सेना ने बांटे फेरन

अंतर्राष्ट्रीय फेरन दिवस पर, भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी के दूरदराज के गांवों में वंचित परिवारों को पारंपरिक फेरन वितरित किए. सर्दियों के सबसे ठंडे समय में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने के लिए यह एक दिल को छू लेने वाली पहल रही. घाटी में शून्य से नीचे के तापमान के साथ चिल्लई कलां के शुरू होने पर फेरन बहुत जरूरी गर्मी और आराम पहुंचाएगा. यह पहल 21 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय फेरन दिवस के मद्देनजर की गई, एक ऐसा दिन जो इस कालातीत पोशाक के सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व को उजागर करता है.

रिपोर्ट: सैयद खालिद हुसैन

21:36 PM

J&K: हथियार और विस्फोटक जब्ती मामले में 2 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े जम्मू-कश्मीर हथियार और विस्फोटक जब्ती मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. जिस वाहन से विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद आदि बरामद किए गए थे, उसके चालक वहीद उल जहूर और एक अन्य आरोपी मुबाशिर मकबूल मीर के खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत, जम्मू में आरोपपत्र दाखिल किया गया है. आरोपपत्र में शामिल दोनों आरोपी अपने पाकिस्तान स्थित एचएम संचालकों के संपर्क में थे.

विस्फोटक, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री की जब्ती 30 जून 2024 को बारामुल्ला जिले के रशीदाबाद के माचीपोरा में सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित एक 'नाका' (चेक प्वाइंट) पर हुई. सुरक्षाकर्मियों ने वहीद द्वारा चलाए जा रहे वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने मौके से भागने की कोशिश की और उसे पकड़ लिया गया. उसके बाद उसकी कार और उसके व्यक्ति की तलाशी लेने पर जब्ती हुई.

जांच के दौरान, चालक ने एचएम के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया, जिसके लिए वह एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के रूप में काम कर रहा था. श्रीनगर के मुजगंग में वहीद के घर की आगे की तलाशी में कुछ और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई. जांच में मुबाशिर मकबूल मीर की पहचान मामले में साजिशकर्ता के रूप में हुई और बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान यह भी पता चला कि मुबाशिर आरोपियों को वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रहा था.

रिपोर्ट: सैयद खालिद हुसैन

21:11 PM

महाराष्ट्र: मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, देखें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

fallback

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय, कानून और न्यायपालिका अपने पास रखा है.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और आवास तथा लोक निर्माण विभाग मिला.

उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना तथा आबकारी विभाग मिला है.

21:02 PM

राहुल गांधी के साथ संसद में जो हुआ उसके सारे सबूत: अधीर रंजन चौधरी

संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्‍की प्रकरण के संबंध में राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल के साथ जो हुआ उसके सारे सबूत हैं. भाजपा अमित शाह द्वारा आंबेडकर के खिलाफ दिए गए घृणित बयानों से बचने और मुद्दे को भटकाने का प्रयास कर रही है. उनकी यह पुरानी आदत है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि राहुल गांधी के साथ क्या हुआ. एक सांसद को संसद में जाने से भाजपा नहीं रोक सकती. इनके नेता नौटंकी करते रहते हैं. इस मामले की छानबीन होनी चाहिए.

20:58 PM

7 जनवरी को पेश हों राहुल गांधी, बरेली कोर्ट का आदेश

यूपी: बरेली की MP-MLA कोर्ट ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LOP) राहुल गांधी को 7 जनवरी को उसके समक्ष पेश होने का आदेश जारी किया है. हिंदूवादी नेता पंकज पाठक ने राहुल के खिलाफ वाद दायर किया था. मामला लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल के एक बयान से जुड़ा है.

20:41 PM

बस्तर में गाड़ी पलटने से चार लोगों की मौत, 30 घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक मिनी माल वाहक वाहन के पलटने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. लगभग 30 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना आज दोपहर चांदामेटा गांव के पास उस समय हुई जब पीड़ित चांदामेटा के साप्ताहिक बाजार से कोलेंग गांव लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिनी माल वाहक वाहन के चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया. (PTI)

20:41 PM

ब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 22 लोगों की मौत

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के राज्य मिनास गेरैस में शनिवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर होने से 22 लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं और उन्हें टियोफिलो ओटोनी शहर के पास अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और इसमें 45 यात्री सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि बस टायर फटने से अनियंत्रित हो गयी और एक ट्रक से टकरा गई. (PTI)

20:40 PM

कर्नाटक : कार पर कंटेनर ट्रक पलटने से एक परिवार के छह लोगों की मौत

बेंगलुरु के पास शनिवार को एक कंटेनर ट्रक के कार के ऊपर पलट जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बेंगलुरू के बाहरी इलाके तालेकेरे के निकट नेलमंगला में हुई. मृतकों की पहचान चंद्रायगप्पा गौल (48), गौराबाई (42), विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (छह) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के समय परिवार विजयपुरा जा रहा था.

20:35 PM

थिएटर वाली घटना पर अल्लू अर्जुन का बयान

हैदराबाद, तेलंगाना: 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में घटी घटना पर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा,'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है. परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. मैं बच्चे (अस्पताल में भर्ती) की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं. उसकी हालत में सुधार हो रहा है, यह बहुत अच्छा है. बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता. मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है.'

19:42 PM

भारत, दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, 

'आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है...

आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है.

आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इको-सिस्टम भारत में है. 

आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम भारत में है. 

आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है.

भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का hub होगा... दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा.'

19:15 PM

कुवैत में 'मिनी हिंदुस्तान' : PM मोदी

अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं, जब से मैंने यहां कदम रखा है तब से चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं. आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है: पीएम मोदी

19:13 PM

'भारत-कुवैत का रिश्ता खास'

भारत और कुवैत के बीच विशेष संबंध हैं, हम व्यापार, जल-स्रोत और बहुत कुछ साझा करते हैं; सिर्फ कूटनीति ही नहीं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

19:09 PM

PM Modi In Kuwait LIVE: 'कुवैत के कैनवस पर भारतीय रंग'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाड़ी देश कुवैत की अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन, भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'ऐसा लगता है कि एक मिनी इंडिया यहां आया हुआ है.' मोदी ने कहा, 'किसी को भी कुवैत की यात्रा करने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन एक भारतीय प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए.' उन्होंने कहा, 'मैं यहां आप सभी का, आपके काम का और आपने जो हासिल किया है उसका जश्न मनाने आया हूं. सभी कुवैती निवासी भारतीयों के कौशल, ईमानदारी और कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हैं. आपने कुवैत के कैनवस पर भारतीय रंग बिखेरे हैं...'

18:31 PM

 पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में 16 सैनिक मारे गए, आठ घायल

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार तड़के एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले में 16 सैनिक मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के माकेन में लिटा सार चेक पोस्ट पर हमला किया. यह पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों पर हुआ सबसे बड़ा हमला है. यह हमला पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा इसी जिले के सररोघा इलाके में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है.

18:30 PM

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भूस्खलन, कोई हताहत नहीं

उत्तराखंड में धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि पिथौरागढ़ में तवाघाट के पास भूस्खलन पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई. जल्द से जल्द मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं. (भाषा)

18:25 PM

यूपी: संभल में अतिक्रमण हटाते समय मिली बावड़ी

उत्तर प्रदेश: संभल के सराय लक्ष्मीगंज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है. न्यायिक ADM सतीश कुशवाह ने कहा, 'कुछ लोगों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि इस मोहल्ले में बावड़ी नाम से कोई स्थान है जहां पहले कभी बावड़ी थी. उस पर लोगों ने कब्जा करके मिट्टी डाल कर उसे समाप्त कर दिया है. उसी क्रम में इसकी खुदाई की गई है. नीचे बावड़ी का ढांचा मिल रहा है...'

18:10 PM

बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करेगी महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस

मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार उन बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करेगी, जो यहां पर अवैध रूप से रह रहे है. उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. फडणवीस ने कहा कि अर्बल नक्सल के रूप में कई संस्थाएं काम करती हैं जो राहुल के 'भारत जोडो' अभियान से जुडी थीं, जब वह यात्रा पर थे.

16:38 PM

कुवैत: अरबी में रामायण, महाभारत छापने वाले से मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत शहर में रामायण और महाभारत को अरबी भाषा में प्रकाशित करने वाले अब्दुललतीफ अलनेसेफ और इनका अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन से मुलाकात की.

16:17 PM

असम में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

गुवाहाटी, असम: भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा नागालैंड के सांसद फांगनोन कोन्याक के साथ कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया. असम भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि राज्यसभा सांसद कोन्याक का अपमान करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए.'

15:17 PM

PM Modi In Kuwait: 101 साल के रिटायर्ड IFS से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी में 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है.

13:48 PM

रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में प्रकाशन

कुवैत: पुस्तक प्रकाशक के ज़रिए अरबी भाषा में रामायण और महाभारत का प्रकाशन किया गया. पुस्तक प्रकाशक का कहना है,'रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद करने में दो साल लगे.'

13:46 PM

दलित छात्रों को केजरीवाल का तोहफा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दलित छात्रों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार लेगी. इसमें विदेशी शिक्षा भी शामिल है. केजरीवाल ने इस स्कीम का नाम 'आंबेडकर स्कॉलरशिप याजना' रखा गया है. 

13:44 PM

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने की पूजा

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने परिवार के सदस्यों के साथ नासिक के श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की.

12:44 PM

घर आए व्यक्ति ने पकड़ाया पार्सल, अंदर निकला विस्फोटक

अहमदाबाद पुलिस के जेसीपी नीरज कुमार बरगुर्जर ने कहा,'साबरमती में गौरव गढ़वी नामक व्यक्ति बलदेव के घर आया और एक पार्सल सौंपा, जिसमें विस्फोट हो गया. आरोपी गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के बीच आंतरिक विवाद था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एफएसएल और बीडीडीएस की टीमें मौके पर मौजूद हैं.'

12:13 PM

यूक्रेन का रूस पर 9/11 जैसा हमला

रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग के दरमियान बड़ी खबर आ रही है कि रूस के कजान में 9/11 जैसे हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि हमले से रिहायशी बिल्डिंग्स में आग लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन ने एक ड्रोन के ज़रिए किया है. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

12:11 PM

हरियाणा ने एक बेटा खो दिया, OP चौटाला के निधन पर बोलीं कुमारी शैलजा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा,'चौटाला साहब के निधन से एक युग का अंत हो गया है. वह बहुत अनुशासित थे और अंत तक सक्रिय रहे. वह आम लोगों के जीवन से जुड़े रहे और उनके दुख-दर्द को समझते रहे. वह अंत तक लोगों के बीच रहना पसंद करते थे. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया और हरियाणा ने एक बेटा खो दिया.'

11:32 AM

KGMU के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ केजीएमयू, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के 120वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया.

11:16 AM

ओम प्रकाश चौटाला का दिया गया राजकीय सम्मान

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को तेजाखेड़ा फार्महाउस में राजकीय सम्मान दिया गया. इससे पहले लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी, आज दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार.

10:22 AM

एक बार फिर संभल पुहंची ASI की टीम

ASI की टीम एक बार फिर संभल में पहुंची और यहां पर मिलने वाले कल्कि मंदिर और कूप का दौरा किया. बताया जा रहा है कि ASI की टीम ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में जाकर भी सर्वे किया. साथ ही उस कुएं की भी जांच की, जिसको लेकर दावा है कि कभी पूरा मुहल्ला इसका पानी पिया करता था. इससे पहले कल यानी शुक्रवार को भी सर्वे हुआ था. शुक्रवार को 5 मंदिर और 19 कुवों का सर्वे हुआ था. बताया जा रहा है कि कार्बन डेटिंग की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए यह सर्वे हो रहा है. 

10:17 AM

प्रताप सारंगी के गाल पर खून थक्के

संसद के एंट्री गेट पर हुई 'धक्का-मुक्की' में जख्मी होने वाले भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उनके गाल पर ब्लड क्लॉट है. उनके गाल पर नीले रंग का निशान बन गया है. डॉक्टर ने बात करते हुए कहा कि प्रताप सारंगी के गाल पर खून के थक्के जमे हुए हैं. 

10:01 AM

OP चौटाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो नेता ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां सिरसा के एक फार्महाउस में चल रही हैं. पांच बार सीएम रह चुके चौटाला का शुक्रवार को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुग्राम में मौजूद उनके घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

09:38 AM

UN हेडक्वॉर्टर में 'ध्यान' पर क्या बोले श्री-श्री रविशंकर

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहली बार विश्व ध्यान दिवस के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण दिया. उन्होंने कहा कि,'आज ध्यान एक विलासिता नहीं है जैसा कि सोचा गया था, बल्कि यह एक आवश्यकता है. मैं इसे मानसिक स्वच्छता कहूंगा. जैसे आपके पास दंत स्वच्छता है, वैसे ही हमारे पास मानसिक स्वच्छता है जिसमें ध्यान हमें ज्यादा केंद्रित होने और आक्रामकता और अवसाद से दूर रहने में मदद कर सकता है. मानसिक स्वास्थ्य संकट ने हमारी आबादी पर बहुत बुरा असर डाला है.' 

रविशंकर आगे कहते हैं,'एक तरफ हमारी युवा आबादी इस तरह के आक्रामक व्यवहार से गुजर रही है. दूसरी तरफ, अवसाद है. ध्यान हमें ज्यादा केंद्रित होने में मदद करता है. यह हमें एक ही समय में संवेदनशीलता और संवेदनशीलता लाता है. किसी भी सभ्य समाज के दो महत्वपूर्ण कारक. हमें अपने प्रति, साथी के प्रति और पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील होने की आवश्यकता है. ध्यान हमें अपने पर्यावरण के प्रति और अपने आस-पास के लोगों की भावनाओं के प्रति अधिक जागरूक बनाता है. यह हमें उन असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने में मदद करता है जो खुद को और दूसरों को नुकसान पहुंचा सकती हैं..'

09:02 AM

कुवैत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी.

08:58 AM

रोडवेज बस ने भाजपा नेता की गाड़ी को मारी टक्कर

अलीगढ़ में रोडवेज बस चालक ने भाजपा नेता की कार में मारी टक्कर मारने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने कार से उतरकर बस को रोका और हंगामा भी किया. जानकारी के मुताबिक बस गढ़मुक्तेश्वर से अलीगढ़ आ रही थी. भाजपा नेता का कहना है कि बस चालक ने शराब के नशे में टक्कर मारी.

08:55 AM

Kashmir Weather: जम गई डल झील की सतह

कश्मीर घाटी में शीत लहर के तेज होने से डल झील की सतह जम गई है. घाटी में आज से 40 दिनों का शीतकाल 'चिल्लई कलां' शुरू हो रहा है.

08:31 AM

पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद चुनाव की वोटिंग जारी

पंजाब में पांच नगर निगमों, 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान जारी है. जिन पांच नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए 3,300 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि कुल 3,809 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

08:13 AM

दिल्ली का मौसम

आईएमडी के मुताबिक आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बारापुला और सराय काले खां के पास से ड्रोन से ली गई तस्वीरें सराय काले खां इलाके में सुबह करीब 7.40 बजे ली गईं.

08:04 AM

MP के देवास में आग लगने से परिवार के 4 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार देर रात एक मकान में भयानक आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल हैं. 

08:03 AM

ओपी चौटाला का आज अंतिम संस्कार

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर तेजा खेड़ा लाया गया. आज दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Trending news