Daily News Brief: मुंबई लाया गया केके का पार्थिव शरीर, वर्सोवा में कल होगा अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow11203886

Daily News Brief: मुंबई लाया गया केके का पार्थिव शरीर, वर्सोवा में कल होगा अंतिम संस्कार

Daily News Brief: मुंबई लाया गया केके का पार्थिव शरीर, वर्सोवा में कल होगा अंतिम संस्कार
LIVE Blog
01 June 2022
22:27 PM

मुंबई लाया गया पार्थिव शरीर

 

केके का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया. कल वर्सोवा में केके का अंतिम संस्कार होगा. 

15:36 PM

रात 9:30 बजे अपार्टमेंट पहुंचेगा KK का पार्थिव शरीर

सिंगर KK का पार्थिव शरीर आज रात 9:30 बजे उनके पार्क प्लाजा अपार्टमेंट पहुंचेगा. उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 9 से 12 के बीच वर्सोवा के मुक्तिधाम शमशान में होगा.

 

14:35 PM

कोलकाता में केके को दी गई श्रद्धांजलि

सिंगर केके को कोलकाता के रबींद्र सदन में श्रद्धांजलि दी गई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रबींद्र सदन पहुंची और श्रद्धांजलि दी. आज शाम केके का पार्थिव शरीर मुंबई ले जाया जाएगा और कल मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

13:47 PM

सोनिया और राहुल गांधी को भेजा नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. इसको लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है.

13:19 PM

दिल्ली में घर खरीदना होगा महंगा

दिल्ली में अब संपत्तियां खरीदना महंगा हो सकता है क्योंकि एकीकृत दिल्ली नगर निगम (MCD) ने राष्ट्रीय राजधानी में 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की खरीद पर फीस एक प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

13:16 PM

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की याचिका

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कोर्ट से अपील की है कि अगर पंजाब पुलिस जांच करना चाहती है तो जेल में ही करे. उसे प्रोडक्शन वारंट पर न भेजा जाए.

 

12:40 PM

स्मृति ईरानी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सतेंद्र जैन पर लगे आरोप बिल्कुल सही है. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने पैसे लिए थे. उन्होंने खुद 16.39 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की बात स्वीकार की.

LIVE TV

11:40 AM

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई ने दिल्ली HC से याचिका ली वापस

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई ने दिल्ली HC से याचिका वापस ली. लॉरेन्स बिश्नाई के वकील ने कहा - वो पंजाब हरियाणा HC में याचिका दाखिल करेंगे. कोर्ट ने इसके लिए इजाजत दे दी है. इससे पहले लॉरेन्स ने सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए HC का रुख किया था. उन्होंने कहा था- अगर उसकी कस्टडी पंजाब पुलिस को दी जाती है तो उसकी जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

10:18 AM

राम जन्मभूमि मंदिर बनेगा 'राष्ट्र मंदिर'- CM योगी

सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह की शिलाओं का पूजन किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये राम जन्मभूमि मंदिर राष्ट्र मंदिर बनेगा. बहुत जल्द ही मंदिर का काम पूरा हो जाएगा. 

09:37 AM

सीएम योगी पहुंचे अयोध्या

सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. वो आज राममंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में पूजा की.

08:20 AM

केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान

सिंगर केके के पार्थिव शरीर को दोपहर 12 बजे प्राइवेट हॉस्पिटल से एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि उनके माथे और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद चोटों के बारे में और जानकारी मिल सकेगी.

06:51 AM

राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच हराया

फ्रेंच ओपन 2022 के एक मुकाबले में राफेल नडाल ने लास्ट चैंपियन और दुनिया के नंबर 1 प्लेयर नोवाक जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 (7-4) से हराकर पुरुष सिंगल के सेमीफाइनल में एंट्री ले ली.

06:24 AM

135 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर

पेट्रोल-डीजल के बाद अब 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं. आज यानी 1 जून से कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया. अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 की जगह 2219, कोलकाता में 2454 की जगह 2322, मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 और चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये का मिलेगा. बीते 1 मई को कमर्शियल सिलेंडर में करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था. 

05:55 AM

राम मंदिर के गर्भगृह का रखा जाएगा पहला पत्थर

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के गर्भगृह का पहला पत्थर आज रखा जाएगा. ये सीएम योगी रखेंगे. 20 फुट चौड़ी 20 फुट लंबे गर्भगृह के निर्माण के लिए 1 जून बुधवार से नक्काशीदार पत्थरों को जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत RSS के कई नेता भी मौजूद रहेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news