bhopal gg flyover bhopal inauguration: राजधानी भोपाल के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का लोकार्पण हो गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव 154 करोड़ से बने ब्रिज का लोकार्पण कर दिया है. इस फ्लाई ओवर के चलते लोगों को एमपी नगर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.
Trending Photos
Bhopal GG Flyover Inauguration: राजधानी भोपाल के सबसे लंबे जीजी (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाई ओवर आज से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण कर दिया है. पौने 3 किमी लंबा यह ब्रिज 121 करोड़ रुपए की लागत से बना है. इस फ्लाई ओवर के शुरू होने से अब एमपी नगर के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी. इस ब्रिज से लोग महज पांच मिनट में 3 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे.
जानिए लागत
बता दें कि जिस जी जी फ्लाईओवर का आज सीएम मोहन यादव ने लोकार्पण किया है, वह राजधानी भोपाल का सबसे बड़ा फ्लाईओवर है. यह फ्लाई ओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है. फ्लाईओवर 154 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. इस फ्लाईओवर के निर्माण में 4 साल का समय लगा है. यह गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक फ्लाई की शुरुआत हो जाने से अब एमपी नगर में लगने वाली जाम से मुक्ति मिलेगी.
इन लोगों को होगी सहुलियत
भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्रिज से अब प्रतिदिन 60 प्रतिशत ट्रैफिक यानी 6 हजार गाड़ियां गुजर जाएंगी. इससे जाम लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही समय की भी बचत होगी. पहले एमपी नगर में जाम लगने की वजह से इधर से जाने में 30 मिनट से अधिक समय लग जाते थे. वहीं, अब फ्लाई ओवर से यह दूरी मात्र 5 मिनट में ही तय हो जाएगी.
इन लोगों के लिए होगा सुविधाजनक
यह फ्लाईओवर मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों के लोगों के आवागमन के लिए सुविधाजनक होगा. साथ ही औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले लोगों को एमपी नगर में लगने वाली जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह फ्लाई ओवर डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा.