छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट, सावधानी बरते
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2394460

छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट, सावधानी बरते

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों के बाद अब एक बार फिर से मानसून की गतिविधियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं. क्योंकि प्रदेश में मानसून कुछ दिनों के ब्रेक के बाद फिर से सक्रिय हो गया है. वहीं अब प्रदेश के तापमान में गिरावट होने की बात भी मौसम विज्ञानियों ने कही है. बता दें कि इस बार छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान रहा है और प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई है. कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो बाकि सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो से तीन दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. 

छत्तीसगढ़ में बारिश शुरू 

22 अगस्त की सुबह से ही छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी रायपुर में भी बीती रात से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से बताया गया है कि इस हफ्ते कुछ नए सिस्टम बन रहे हैं, इसकी वजह से समुद्र से नमी की मात्रा बढ़ने से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो रहा है. वहीं बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा था. लेकिन फिर से बारिश का सीजन शुरू होने से गर्मी से भी राहत मिलेगी. 

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अलर्ट 

  • रायपुर 
  • बिलासपुर 
  • बलौदाबाजार
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ 
  • सक्ती 
  • जांजगीर
  • मुंगेली 
  • रायगढ़ 
  • बलरामपुर
  • कोरबा
  • रायगढ़
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
  • सरगुजा
  • जशपुर
  • सूरजपुर
  • कोरिया
  • मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 

छत्तीसगढ़ में औसत से ज्यादा बारिश 

छत्तीसगढ़ में इस बार औसत से ज्यादा बारिश अब तक दर्ज की गई है. प्रदेश में 1 जून से बारिश का दौर शुरू हुआ था, जहां 21 अगस्त तक कुल 855.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो फिलहाल सामान्य से तीन प्रतिशत ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 829.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, जबकि अब तक 856 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. फिलहाल उत्तर बंगाल के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है, जो उंचाई तक फैला है, ऐसे में निम्न दाब बनने की वजह से उत्तर बंगाल की खाड़ी में लगातार दवाब बढ़ने से बारिश की गतिविधियां बढ़ रही है. जिससे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश होने की संभावना बन रही है. 

ये भी पढ़ेंः सदस्यता अभियान के बहाने CM मोहन ने दिए बड़े संकेत, सरकार में मिलेगा पद !

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news