CG Election 2023: आज नए वोर्टस को साधेंगे CM बघेल, करेंगे 'माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल' कैंपेन की शुरुआत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1796219

CG Election 2023: आज नए वोर्टस को साधेंगे CM बघेल, करेंगे 'माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल' कैंपेन की शुरुआत

CG News: CM भूपेश बघेल युवाओं को साधने के लिए आज रायपुर में 'माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल' कैंपेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान वे पहली बार वोट करने वाले वोटर्स से संवाद भी करेंगे.

CG Election 2023: आज नए वोर्टस को साधेंगे CM बघेल, करेंगे 'माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल' कैंपेन की शुरुआत

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में अपनी सत्ता बरकार रखने के लिए कांग्रेस हर जतन कर रही है. यही कारण है कि सूबे के मुखिया यानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता मैदान पर मेहनत करते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में अब CM भूपेश बघेल इस साल पहली बार वोट करने वाले युवा मतादाताओं को साधने में जुट गए हैं. आज 26 जुलाई को रायपुर में CM पहली बार वोट करने  वाले मतदाताओं से संवाद करेंगे. साथ ही 'माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल' कैंपेन लॉन्च करेंगे. 

5 लाख वोटर्स को साधेंगे CM बघेल: CM बघेल आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां 'माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल' कैंपेन लॉन्चिंग के साथ मतदाताओं से संवाद भी करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए CM बघेल राज्य के करीब 5 लाख नए वोटर्स को साधने की तैयारी में है. 

ये भी पढ़ें-  CG News: एक बार फिर सुर्खियों में छाए ननकीराम कंवर, कहा- CM से ज्यादा काम करूंगा

युवाओं पर है फोकस
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार विधानसभा चुनाव के लिए अब युवाओं पर फोकस कर रही है. पहले भेंट मुलाकात कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए CM बघेल ने युवा संवाद कार्यक्रम शुरू कर दिया है. इसके तहत मुख्यमंत्री संभागवार युवाओं से मुलाकात कर रहे हैं. उनसे संवाद कर रहे हैं और परेशानियों-सुझावों पर चर्चा कर रहे हैं. अब उन्होंने पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं से संवाद का प्लान बनाया है.

कई बड़े नेता होंगे शामिल
आज रायपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, जिनमें  कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन नेता शामिल हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन NSUI द्वारा कराया जा रहा है.

युवा संवाद कार्यक्रम  
हाल ही में CM भूपेश बघेल ने रायपुर संभाग के युवाओं के साथ संवाद किया था. इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में CM बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं की थी, जिसमें दंत चिकित्सकों को 2 साल ग्रामीण क्षेत्र पदस्थ करने, स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति, छत्तीसगढ़ी भाषा के अध्यापक भर्ती की और धमतरी के कन्या महाविद्यालय में पीजी कोर्स शुरू करने की घोषणा शामिल है.

Trending news