दमोह में दर्दनाक ट्रक हादसा: 230 बकरियों की तड़प-तड़प कर मौत, कई घायल और लापता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2356010

दमोह में दर्दनाक ट्रक हादसा: 230 बकरियों की तड़प-तड़प कर मौत, कई घायल और लापता

MP NEWS: एमपी के दमोह में दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक ट्रक 450 बकरियों से भरा हुआ था. ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 230 से ज़्यादा बकरियों की मौत हो गई. ट्रक में ज़रूरत से ज़्यादा बकरियां भरी हुई थीं, जो हादसे की वजह भी हो सकती है.

MP NEWS

MP NEWS:  मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 450 बकरियों से भरा ट्रक पलट गया. इस दुर्घटना में 230 बकरियों की मौत हो गई, और कुछ बकरियां घायल हैं और कुछ लापता हैं. ट्रक महोबा से बकरियां भरकर हैदराबाद जा रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 193 जिंदा बकरियां बरामद कीं. ट्रक में जरूरत से ज्यादा बकरियां भरी गई थीं और ड्राइवर की गलती के कारण यह हादसा हुआ. ट्रक के दस्तावेजों की जांच चल रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

जानिए पूरा मामला?
दरअसल, दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर शनिवार सुबह 4 बजे, 450 बकरियों से भरा ट्रक पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में 230 बकरियों की मौत हो गई है और कुछ बकरियां घायल हैं और कुछ लापता हैं. सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बता दें कि यह ट्रक यूपी के महोबा से बकरियां भरकर हैदराबाद ले जा रहा था, तभी हाईवे की बिदारी घाटी पर यह पीड़ादायक हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलने पर जबेरा पुलिस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अभी तक 230 मृत बकरियों के शव बरामद किए गए हैं. जबकि 193 जिंदा बकरियां भी पुलिस को मिली हैं और कुछ बकरियों के गायब होने की खबर है. इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है.

जरूरत से ज्यादा बकरियां भरी गई थीं
बकरियों के दस्तावेज ट्रक चालक के पास थे, लेकिन ट्रक में जरूरत से ज्यादा बकरियां भरी गई थीं. ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. जबेरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद ही ट्रक को छोड़ा जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. ट्रक में आठ लोगों के बैठने की सूचना है. उनका कहना है कि सामने से ट्रक आ रहा था और चालक के चेहरे पर ट्रक की लाइट पड़ी, तो वह ट्रक को नहीं संभाल पाए और इसी वजह से ट्रक पलट गया.

Madhya Pradesh - MP कौन हैं बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल? जो दुकान पर लिखे "दिन में इंग्लिश बोलना सीखें", पोस्टर पर भड़क गईं

Bangalore PG Murder: MP से गिरफ्तार हत्यारा, हॉस्टल में बिहार की लड़की का रेता था गला, रूममेट का निकला चक्कर

रिपोर्ट:महेंद्र दुबे (दमोह)

Trending news