इस जिले में भृत्य को बनाया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एक दिन में कर दिए ये काम, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1464652

इस जिले में भृत्य को बनाया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एक दिन में कर दिए ये काम, जानिए वजह

  2001 में आई अनिल कपूर की सफल और सबसे ज्यादा लोगों के दिलों को छूने वाली फिल्म नायक की कहानी लोगों के दिलों को छू गई थी, और उसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी की थी.

इस जिले में भृत्य को बनाया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एक दिन में कर दिए ये काम, जानिए वजह

प्रदीप शर्मा/भिंड:  2001 में आई अनिल कपूर की सफल और सबसे ज्यादा लोगों के दिलों को छूने वाली फिल्म नायक की कहानी लोगों के दिलों को छू गई थी, और उसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी की थी. नायक मूवी में अनिल कपूर एक दिन का सीएम बनकर लोगों के दिलों को छुआ था ,उसी प्रकार का कार्य आज भिंड के ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में पदस्थ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुदामा सिंह भदोरिया ने कर दिखाया है. उन्होंने अपने ही ऑफिस में पदस्थ (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) को रमेश श्रीवास को एक दिन का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का दायित्व देकर उनसे दिनभर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्य कराया.

जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की जानलेवा लापरवाही, सिजेरियन डिलीवरी में धड़ से अलग हुआ नवजात का सिर

एक दिन में किया ये काम
जिसमें रमेश श्रीवास ने भिंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया. साथ ही ऑफिस में साफ-सफाई और रंगाई पुताई लिए निर्देश पत्र निकाला. साथ ही ऑफिस में धूम्रपान और तंबाकू निषेध के लिए भी पत्र जारी किया.

किसी के मन में छोटे होने का भाव न हो
भदौरिया कहते हैं कि मेरे मन में ऐसा लग रहा था कि हमारे स्टॉफ के कुछ कर्मचारी मुझसे दबा हुआ तो नहीं महसूस कर रहे हैं. मेरे प्रति उनका व्यवहार कैसा है? इसलिए मैंने निचले स्तर से शुरू करते हुए ये काम शुरू किया और भृत्य बीईओ बनाया. आज मैं साधारण कर्मचारी की तरह कार्य कर रहा हूं. मैंने एक प्रयोग किया है, जिसका उद्देश्य किसी भी कर्मचारी के मन में यह भाव न रहे कि हम छोटे कर्मचारी हैं.

खुशी का ठिकाना नहीं
वहीं एक दिन के बीईओ बनने पर रमेश श्रीवास ने समस्त स्टाफ का धन्यवाद अदा किया और साथ ही कहा कि उनके जीवन में यह सबसे खुशी का पल है. उनको भृत्य से भले ही एक दिन का बीईओ बनाया गया लेकिन उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. साथ ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुदामा सिंह ने कहा उन्होंने एक दिन का पद भृत्य को देकर उनको सम्मान देने का प्रयास किया है. साथ ही शाम 4 बजे के बाद अपना पद छोड़ने पर स्टाफ कर्मचारियों ने गिफ्ट देकर उनका बिदाई सम्मान भी किया.

Trending news