Aadhar card: mAadhaar ऐप में जोडे़ं परिवार के सदस्यों की आधार प्रोफाइल, फॉलो करें ये प्रोसेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2049442

Aadhar card: mAadhaar ऐप में जोडे़ं परिवार के सदस्यों की आधार प्रोफाइल, फॉलो करें ये प्रोसेस

Aadhar Card Update: भारत में रहने वाले प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए UIDAI द्वारा जारी यूनिक दस्तावेज आधार कार्ड अनिवार्य है. ऐसे में आधार से जुड़ी कुछ जानकारी आपको पता होना चाहिए. जो आपको बेहद काम आ सकती है.

Aadhar card: mAadhaar ऐप में जोडे़ं परिवार के सदस्यों की आधार प्रोफाइल, फॉलो करें ये प्रोसेस

Aadhar Card Update: आधार कार्ड (Aadhar card) की जरूरत आजकल हर जगह होती है. इसके बिना शायद ही कोई जरूरी काम संभव है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिवार के सभी सदस्यों को आप अपने mAadhaar एप में जोड़ सकते हैं. इससे आपको परिवार के सदस्यों की जानकारी एक्सेस करने में तो मदद मिलेगी ही, साथ ही बार-बार किसी सदस्य से आधार कार्ड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

जानिए नियम और शर्तें
mAadhaar एप से पर परिवार के लोगों की आधार प्रोफाइल को लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड नंबर से आधार को लिंक करना होगा. इस बात का ध्यान रखे कि फैमिली मेंबर के आधार मोबाइन नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

जानिए पूरा प्रोसेस

- सबसे पहले mAadhaar एप पर जाए
- यहां Add Profile सिलेक्ट करें. 
- इसके बाद अपने फैमिली का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
- इसके बाद डिटेल वेरिफाई करें और टर्म एंड कंडीशन एक्स्पेट करें.
- इसके बाद फैमिली मेंबर के मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जो आधार से रजिस्टर्ड हो.
- इसके बाद ओटोपी दर्ज करें.
-  आधार वेरिफिकेशन के बाद उनकी प्रोफाइल आपके mAadhaar एप पर आ जाएगी. 

ध्यान में रखें ये बातें
- आप अपने mAadhaar एप  पर परिवार के ज्यादा से ज्यादा 5 मेंबर को जोड़ सकते हैं.
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़े होने चाहिए.
- आप केवल उन सदस्यों को ही जोड़ सकते हैं, जिनके मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ लिंक हैं.
- एक बार एड करने के बाद आप अपने परिवार के मेंबर्स के आधार डिटेल तक पहुंच सकते हैं, ई-केवाइसी डाउनलोड कर सकते हैं. 

Trending news