madhya pradesh news-आपने अक्सर नेताओं और अभिनेताओं के जन्मदिन के बैनर पोस्टर हर जगह देखे होंगे, जहां बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाती हैं. जब किसी नेता या अभिनेता का जन्मदिन होता है शहर के मुख्य चौराहों पर इस तरह के पोस्टर देखने को मिल जाते हैं. इन दिनों देवास में भी एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है, चारों तरफ इस पोस्टर की चर्चा हो रही है. लोग इससे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. ये मामला अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
देवास में लगे इस पोस्टर में देसी कुत्ते लूडो भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं हैं. साथ ही डॉग प्रेमी ने इसके माध्यम से एक खास अपील भी की है.
चौराहों पर लगा पोस्टर
देवास में जिस पोस्टर की गली-गली चर्चा हो रही है, उसमें एक कुत्ते को जन्मदिन की बधाईयां दी गईं हैं. पोस्टर में जिस देसी कुत्ते को जन्मदिन की बधाईयां दी गईं है उसका नाम लूडो है. इतना ही नहीं लूडो को जन्मदिन की बधाईयां देने के साथ साथ उसकी खासियत का भी जिक्र किया गया है. लूडो भाई प्रिय होने के साथ-साथ वफादार और खूंखार भी हैं. इसके अलावा पोस्टर में लूडो के साथ कई अन्य उसके साथी कुत्तों की भी तस्वीरें नजर आ रहीं हैं.
हर तरफ हो रही चर्चा
वहीं इस पोस्टर के नीचे एक खास संदेश भी दिया गया है, जिसमें लिखा गया है कि भारतीय होने पर गर्व करना है तो देसी कुत्तों को गोद लें. बता दें कि भारत में लोग देसी कुत्तों को पालने के अलावा महंगे ब्रीड्स के डॉग्स को खरीदना पसंद करते हैं, यह चलन तेजी से फेल रहा है. लोग ऊंचे दामों में बिकने वाले विदेशी नस्ल के कुत्तों को दिखावे कि ले खरीदते हैं. इस चलन के चलते देसी कुत्तों को कोई पालना पसंद नहीं करता है. देवास में यह पोस्टर चर्चा का विषय तो बना हुआ है ही साथ ही सबकी जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर लूडो भाई कौन है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!