Top School Ranking: जिस सरकारी स्कूल में पढ़ते थे CM शिवराज, अब देश की टॉप रैकिंग में पहुंचा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1392912

Top School Ranking: जिस सरकारी स्कूल में पढ़ते थे CM शिवराज, अब देश की टॉप रैकिंग में पहुंचा

CM Shivraj School In Top Rank: एजुकेशन वर्ल्ड नाम की संस्था ने देश के एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें देश की टॉप-10 सरकारी स्कूलों के नाम बताए गए हैं. इस लिस्ट में भोपाल का वो स्कूल भी शामिल है, जहां सीएम शिवराज समेत कई मंत्रियों ने शिक्षा हासिल की है.

Top School Ranking: जिस सरकारी स्कूल में पढ़ते थे CM शिवराज, अब देश की टॉप रैकिंग में पहुंचा

Top 10 School Of India: प्रमोद शर्मा/भोपाल। आज के समय में बच्चों को स्कूल में पढ़ाना बड़ा टास्क है. लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बच्चों की पढ़ाई में लगा देते हैं, जिससे उनका भविष्य सवर जाए. आमतौर पर सरकारी स्कूलों में ऐसा हो नहीं पाता तो लोक अपनी मोटी कमाई प्राइवेट स्कूलों में लगा देते हैं. ऐसे में हम आपको बता दें  एजुकेशन वर्ल्ड नाम की संस्था में देश के टॉप-10 सरकारी स्कूलों की सूची जारी की है. खास बात ये की इसमें भोपाल का भी एक स्कूल शामिल है.

भोपाल का स्कूल 9वें नंबर पर
मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल टी.टी. नगर, भोपाल एजुकेशन वर्ल्ड की टॉप-10 स्कूलों की लिस्ट में 9वें नंबर पर है. इससे पहले देश के 8 स्कूल और बाद में मात्र एक स्कूल है.

ये भी पढ़ें: मानसून की मेहरबानी बनी आफत! मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी, छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ी

मुख्यमंत्री शिवराज ने हासिल की है शिक्षा
भोपाल के टीटी नगर में स्थित इसी स्कूल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा हासिल की है. ये मॉडल स्कूल सरकारी स्कूल है, लेकिन यहां के छात्र देश-विदेश में प्रदेश और स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं. सीएम शिवराज के अलावा यहां से मंत्री प्रभुराम चौधरी, मंत्री विश्वास सारंग समेत कई नेता ने अपनी स्कूलिंग पूरी की है.

भोपाल की स्कूल को क्यों मिला स्थान
मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी स्टाफ स्टूडेंट और माध्यमिक शिक्षा मंडल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. प्राचार्य रेखा शर्मा ने कहा कि मॉडल स्कूल में बच्चों के लिए ऐसी कई सुविधाएं हैं, जिसके माध्यम अच्छी शिक्षा मिल सके. उनके फिजिकल फिटनेस से लेकर साइकोलॉजीकल ज्ञान के लिए यहां पूरी व्यवस्था की गई है. इसकी बदौलत उन्हें ये रैंक मिली है.

रेखा शर्मा ने बताया कि जब टीम उनके आई थी, तो सबसे पहले उन्होंने स्कूल की बाथरूम चेक की, साथ ही स्कूल में साफ सफाई पाई गई, स्मार्ट क्लासेस उन्होंने देखा और उसे तमाम चीजों पर फोकस किया, जिसके बाद आज स्कूल को टॉप टेन का तमगा लगा है. हम बच्चों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: घर में लगा दिये ये 5 पौधे तो हो जाएंगे बर्बाद, आएगी आर्थिक तंगी, जान लें Vastu के उपाय

ये हैं देश के टॉप-10 स्कूल
एजुकेशन वर्ल्ड (EW) की ओर से जारी की गई लिस्ट में केरल, महाराष्‍ट्र, ओड़‍िशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और मध्‍य प्रदेश के स्‍कूल शामिल हैं. इसमें सबसे खास बात ये कि टॉप 10 स्कूलों में एक ही राज्य के 5 स्कूल है. देखें लिस्ट
1- राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सेक्टर 10 द्वारका (दिल्ली)
2- राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, यमुना विहार (दिल्ली)
3- गवर्नमेंट वोकेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स, नाडाक्कवू (केरल)
4- वर्ली सी फेस मुंबई पब्लिक इंग्लिश स्कूल, मुंबई (महाराष्ट्र)
5- ओडिशा आदर्श विद्यालय, हतिओटा (ओडिशा)
6- जाधवपुर विद्यापीठ, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
7- गवर्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनीमाजरा (चंडीगढ़)
8- गवर्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 16 (चंडीगढ़)
9- मॉडल स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल टी.टी. नगर, भोपाल (मध्य प्रदेश)
10- राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, सेक्टर 11 रोहिणी (दिल्ली)

Trending news