PIA: पाकिस्‍तानी एयरलाइंस ने दिया ऐसा ऐड, PM ने नाराज होकर दिया जांच का आदेश
Advertisement
trendingNow12602566

PIA: पाकिस्‍तानी एयरलाइंस ने दिया ऐसा ऐड, PM ने नाराज होकर दिया जांच का आदेश

Pakistan International Airlines ने 4 साल बाद इस्‍लामाबाद से पेरिस के लिए एयरलाइन शुरू की. उसको सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा विज्ञापन दिया कि बवाल मच गया. 

PIA: पाकिस्‍तानी एयरलाइंस ने दिया ऐसा ऐड, PM ने नाराज होकर दिया जांच का आदेश

PIA and Shehbaj Sharif: कई बार ज्‍यादा रचनात्‍मकता भी जी का जंजाल बन जाती है. कुछ ऐसा ही मामला पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के साथ घटित हुआ है. दरअसल इस एयरलाइंस ने 4 साल बाद इस्‍लामाबाद से पेरिस के लिए एयरलाइन शुरू की. उसको सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा विज्ञापन दिया कि बवाल मच गया. दरअसल इसने अपने विज्ञापन को कुछ इस तरह डिजाइन किया जिसको देखने पर 2001 में अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले की याद आती है. 

सोशल मीडिया पर जो विज्ञापन पीआईए ने पोस्‍ट किया उसमें तस्‍वीर दिखाई गई थी कि एफिल टावर की तरफ एक विमान बढ़ रहा है और उस पर कैप्‍शन लिखा था कि पेरिस हम आज आ रहे हैं. 10 जनवरी को पोस्‍ट हुआ ये विज्ञापन तुरंत वायरल हो गया और इसको दो करोड़ से अधिक लोगों ने देखा. 

बात सिर्फ सोशल मीडिया तक ही नहीं रुकी और पाकिस्‍तान की संसद तक पहुंच गई. मुद्दा उठने पर वहां वित्‍त मंत्री इशाक डार ने कहा कि पीएम शहबाज शरीफ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि पीएम ने आदेश दिया है कि जिसने भी ये मूर्खतापूर्ण कृत्‍य किया है उसका पता लगाने को कहा है. 

विवादों से नाता
इन सब विवादों के बीच चार साल में पहली बार 10 जनवरी को इस्‍लामाबाद से पीआईए की फ्लाइट पेरिस के चार्ल्‍स द गॉले एयरपोर्ट पर पहुंची. कुछ समय पहले ही यूरोपीय संघ ने पीआईए की फ्लाइट्स पर बैन को खत्‍म किया था. हालांकि अमेरिका और ब्रिटेन ने अभी भी इस एयरलाइंस पर बैन लगा रखा है.

क्‍या डोनाल्‍ड ट्रंप के आने से 'एशियाई नाटो' का दबदबा होगा कम? चीन को आएगा मजा

पीआईए का विवादों से पहले भी नाता रहा है. 2017 में एक एयरपोर्ट पर बकरी की कुर्बानी का एक वीडियो वायरल होने के बाद भी बवाल कट गया था. 2020 में कराची में एक पीआईए फ्लाइट के क्रैश होने से 97 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने पीआईए फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया था. क्रैश के कारणों की जांच में पाया गया था कि पायलट की गलती के कारण हादसा हुआ. उस दौरान ही ये पता चला कि पाकिस्‍तान के एक तिहाई पायलटों के पास फर्जी लाइसेंस हैं. वो फ्लाइट उड़ाने के लिए कुशल नहीं थे और उन्‍होंने फर्जीवाड़े से लाइसेंस हासिल किए थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news