मुंबई में एक भव्य समारोह में ज़ी रियल हीरोज अवॉर्ड के विजेताओं का सम्मान किया गया. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को सम्मानित किया.
Trending Photos
Zee रियल हीरोज़ अवार्ड्स समारोह में भारत के 'असली नायकों' का सम्मान हुआ. मुंबई में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में राजनीति से लेकर सिनेमा की चमकती दुनिया से जुड़े कई दिग्गजों को सम्मानित किया गया. उन्होंने अपने कार्यों से लाखों लोगों के जीवन को प्रेरित किया है, बदला है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 2024 के ज़ी रियल हीरोज को ट्राफी देकर सम्मानित किया.
इनका हुआ सम्मान
अजय देवगन को साल की प्रभावशाली हस्ती (Impactful Personality of the Year) के तौर पर सम्मानित किया गया. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को 'सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान' के लिए सम्मानित किया गया. युवा आइकन कार्तिक आर्यन को 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का पुरस्कार मिला. जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता. मशहूर पार्श्व गायक और पद्म श्री पुरस्कार विजेता कुमार सानू को संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट' से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए. बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, कार्तिक आर्यन और पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु अमोघ लीला दास और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी कार्यक्रम में मौजूद थे. प्रसिद्ध अभिनेता और टीवी प्रजेंटर अन्नू कपूर ने रोचक किस्से सुनाए.
सीएम फडणवीस ने क्या कहा
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, 'मैं उन सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें हमने आज सम्मानित किया है. वे सभी अपने आप में एक संस्थान हैं. मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जी मीडिया को धन्यवाद देता हूं.
वे हर चुनौती को अवसर में बदलते...
इससे पहले ZMCL के सीईओ करण अभिषेक सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा, 'असली नायक वे लोग हैं जो हमारे बीच रहते हैं... अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ उनमें हर चीज का मुकाबला करने का साहस होता है. वे हर चुनौती को एक अवसर में बदल देते हैं. वे लोगों की आवाज बनते हैं, उन्हें उम्मीद देते हैं.
तीसरे एडिशन में ज़ी रियल हीरोज़ अवार्ड्स भारत के सबसे सम्मानित मंचों में से एक बन गया है. यह विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करता है.