अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड में रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत लोगों में पोलियो के प्रति जन जागरूगता रैली का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Beawar: अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड में रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत लोगों में पोलियो के प्रति जन जागरूगता रैली का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ेंः संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन और कलेक्टर कलाल ने बीकानेर के 9 सर्कल्स में चलाया स्वच्छता अभियान
चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित रैली में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के महिला नर्सिंग ट्रेनिग सेंटर के स्टूडेंट्स ने भाग लिया. रैली को पीएमओ डॉक्टर दिलीप चौधरी ने मदर चाइल्ड विंग के मुख्य गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गाय.
एमसीएच से शुरू हुई रैली अमृतकौर अस्पताल के मुख्य गेट, अस्पताल रोड, विनोद होटल सर्किल, श्री मेगा हाईवे, नगर परिषद, भगत चोराहे, छावनी रोड, जय क्लिनिक होते हुए दुबारा अस्पताल परिसर में पहुंचकर संम्पन्न हुई.
रैली के दौरान नर्सिंग स्टूडे्ट्स ने अपने हाथ में पल्स पोलियो जन जागरूकता फैलाने वाली स्लोगन की लिखी तख्तियों को लेकर चली. इस दौरान स्टूडे्टस ने एक भी बच्चा पल्स पोलिया दवा से छुटा सुरक्षा चक्र टूटा, दो बूंद जिंदगी की सहित अन्य नारे लगाते हुए शहरवासियों को पल्स पोलियो के प्रति जागरूक किया. रैली के दौरान डॉ. पीएम बोहरा, नर्सिंग अधीक्षक सुदर्शना, सविता सोनी, राहु शर्मा, कृष्णा गहलोत, शीला तथा अनिता सहित अन्य शामिल थे.
यह भी पढ़ेंः कोलायत: छात्रों ने किया स्कूल में तालाबंदी, धरना देकर की ये मांग
Reporter: Dilip Chouhan