कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस चांदावत ने स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने मदर मिल्क की ओर से ब्रेस्ट फिडिंग के क्षेत्र में दी जा रही उपचारात्मक सेवाओं की जानकारी दी. साथ ही इसके महत्व पर भी प्रकाश डाला.
Trending Photos
BEAWAR: जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में आंचल मदर मिल्क बैंक का सोमवार से शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस चांदावत ने शिरकत की.
ये भी पढ़ें- शहीद शिशुपाल सिंह की अंतिम विदाई से पहले निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, आज होगा अंतिम संस्कार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएस चांदावत ने स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने मदर मिल्क की ओर से ब्रेस्ट फिडिंग के क्षेत्र में दी जा रही उपचारात्मक सेवाओं की जानकारी दी. साथ ही इसके महत्व पर भी प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि, मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम है. शिशु को बाहर का दूध पिलाना सेहत के लिए हानिकारक होता है. साथ ही उन्होंने मदर मिल्क की कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, डॉ. पीएम बोहरा ने विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.
कदम बढ़ाओं स्तनपान की ओर से थीम पर आयोजित स्तनपान सप्ताह शुभारंभ के मौके पर सुदर्शना, सिस्टर सोफिया, स्वीटी जॉन, रजनी बाकोलिया, नितेशा भाटी तथा सीमा ग्वाला सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे.
उधर सोमवार को वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएम बोहरा ने एकेएच में अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के पश्चात डॉ. पीएम बोहरा ने शिशु आउटडोर में बैठकर शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श तथा उपचार दिया.
Reporter: Dilip Chouhan
अजमेर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.