सुभाष उद्यान से लोहे की साकलें हुई चोरी, गार्डों की सजगता से आधा माल छोड़कर भागे चोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270280

सुभाष उद्यान से लोहे की साकलें हुई चोरी, गार्डों की सजगता से आधा माल छोड़कर भागे चोर

ब्यावर शहर के सुरजपोल गेट के बाहर स्थित सुभाष उद्यान के बीच तालाब की पाल पर आमजन की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से लगाए गए लोहे के बैरिकेटिंग की सांकले अज्ञात चोर चुरा ले गए. 

 

साकलें हुई चोरी

Beawar: राजस्थान के ब्यावर शहर के सुरजपोल गेट के बाहर स्थित सुभाष उद्यान के बीच तालाब की पाल पर आमजन की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से लगाए गए लोहे के बैरिकेटिंग की सांकले अज्ञात चोर चुरा ले गए. 

हालांकि वारदात की भनक लगते ही उद्यान के गार्डों मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अज्ञात चोर आधी से ज्यादा लोहे की सांकले बाइक पर रखकर लें भागे. इस दौरान अज्ञात चोर आधी सांकले मौके पर भी छोड गए, जिन्हें गार्डों ने बरामद कर लिया है. चोरी की वारदात की जानकारी बाग चौधरी दीपचंद ने शुक्रवार सुबह नगर परिषद आयुक्त को दी. बाग चौधरी दीपचंद ने बताया कि चोरी की गई लोहे की सांकलों की कीमत करीब 3 हजार रुपये है. 

यह भी पढ़ें - REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र

चौधरी ने बताया कि उद्यान में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं होने के कारण यहां पर अवांछनीय गतिविधियां बढ़ रही है. आसामाजिक तत्व आए दिन उद्यान में घूमने आने वाले लोगों के साथ बदतमिजियां करते है. कई बार अकेल देखकर मोबाइल आदि भी छीन कर ले जाते है. दीपचंद ने बताया कि उद्यान के गार्ड कई बार इन असामाजिक तत्वों को भगाने की कोशिश करते है लेकिन वे उनके साथ भी हाथापाई करते है. 

साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में भी अज्ञात चोर कुंए की मोटर का कॉपर वायर दिन दहाडे काटकर चुरा ले गए. इस बार नगर परिषद आयुक्त, उपखंड अधिकारी और पुलिस को भी शिकायत दी गई है. बाग चौधरी दीपचंद ने प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन से सुभाष उद्यान की सुरक्षा के लिए होम गार्डस की व्यवस्था करवाने की मांग की है.

Reporter: Dilip Chouhan

अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य बड़ी खबरें

टीना डाबी के EX पति की मंगेतर ने शेयर की ऐसी तस्वीर, अतहर आमिर बोले- मेरा प्यार, मेरी दुनिया

Bharatpur : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर

शादी के तुरंत बाद ही फुर्र हुई दुल्हन, पीहर वाले बोले- हम नहीं भेजेगें वापस

Trending news