विधायक सुरेश टाक के प्रयास लाए रंग, अजमेर के इन इलाकों में दूर होगी बिजली की परेशानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1232814

विधायक सुरेश टाक के प्रयास लाए रंग, अजमेर के इन इलाकों में दूर होगी बिजली की परेशानी

 किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र बिजली आपूर्ति को लेकर  जिलेवासी काफी परेशान है. जिले में काफी समय से कुछ इलाको में बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे. 

विधायक सुरेश टाक के प्रयास लाए रंग, अजमेर के इन इलाकों में दूर होगी बिजली की परेशानी

Kishangargh: किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र बिजली आपूर्ति को लेकर  जिलेवासी काफी परेशान है. जिले में काफी समय से कुछ इलाको में बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे. औद्योगिक क्षेत्रों के रीको औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा गणेश, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 6 फेज के पहले और दूसरे चरण, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 3 फेज के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए  पाटन के ग्राम बड़गांव के चौराहे पर काफी समय से 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना की जरूरत महसूस की जा रही थी. जिससे किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से नहीं मिल पा रही थी. 

ऐसे में उद्यमियों एवं ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से विद्युत ट्रिपिंग, लाइन फॉल्ट, वोल्टेज ड्रॉप, ओवरलोडिंग की अन्य  समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिससे कही न कही औद्योगिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. इसी के दृष्टिगत जिले में विद्युत भार एवं नई औद्योगिक ईकाईयों के विस्तार को देखते हुए, रिको औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा गणेश, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 6 फेज के प्रथम व द्वितीय चरण, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 3 फेज के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों हेतु पाटन के ग्राम बड़गांव स्थित चौराहे पर नए 33/11 केवी जीएसएस  लगाने की आवश्यकता को देखते हुए,  विधायक सुरेश टाक ने यह मामला अपने संज्ञान में लेकर इन पांचो जीएसएस को स्थापना के सम्बन्ध में अपनी अनुशंषा के साथ प्रकरण तैयार करवाया. और उसे राज्य स्तर पर प्रेषित करवाया था.

इसी बजट सत्र के दौरान  विधायक ने विधानसभा में जीएसएस की  मांग भी रखी थी, कि किशनगढ़ को यह पांच जीएसएस जल्द मिले. जिस पर विभागीय कारवाई पूर्ण होकर, पांचों जीएसएस की स्थापना की राशि लगभग 25 करोड़ से स्वीकृति जारी की गई है. जिसके बाद  इसे लगवाने के आदेश भी मुख्य प्रबंध निदेशक जयपुर ने जारी कर दिए हैं, जारी स्वीकृति के आधार पर इन पांचो 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना का कार्य जल्द ही पूरा करने की तैयारी है. जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा गणेश, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 6 फेज के प्रथम व द्वितीय चरण, रीको इंडस्ट्रियल एरिया 3 फेज के उद्यमियों एवं पाटन, बड़गांव, सरगांव, जोगियों का नाडा एवं इनके आसपास के निकटवर्ती सभी ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली समस्याओं से राहत मिलेगी.

साथ ही विधायक सुरेश टाक ने बिजली समस्या पर कहा कि, किशनगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली समस्या के समाधान के लिए मैं  हमेशा प्रयासरत हूं. कि रलावता में एक 132 केवी जीएसएस की स्थापना हो ताकि, उद्यमियों को राहत मिले. जिससे औद्योगिक क्षेत्रों मे व्याप्त विद्युत समस्याओं का निस्तारण हो सकें. इस काम के बाद  मुझे पूरा भरोसा भी है कि यह सौगात जल्द ही किशनगढ़ को मिलेगी, जिससे मार्बल एवं ग्रेनाईट उद्योग पर बिजली की कमी से आ रही तकलीफे दूर होगी.

Trending news