Alwar News Today: राजस्थान में सीमा हैदर की लव स्टोरी जैसा अनोखा मामला सामने आया है. राजस्थान में अलवर की रहने वाली अंजू पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई है. वहीं उसके पति को जैसे ही यह सूचना मिली, उसके तो पैरों तले जमीन खिसक गई. पति अरविंद का मानना है कि उसकी पत्नी 4 दिन पहले जयपुर घूमने की बात कह कर गई थी.
Trending Photos
Alwar News: एक तरफ अभी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के प्यार में चली आई पाकिस्तानी बहू सीमा हैदर के चर्चे कम नहीं हुए थे कि एक और ऐसे ही सनसनीखेज मामले ने सबके होश उड़ा दिए हैं. इस बार यह कारनामा हुआ है राजस्थान में. जी हां, पाकिस्तानी प्रेमी के प्यार में पागल राजस्थान की यह बहू पति और दोनों बच्चों को बिना बताए दूसरे मुल्क पहुंच गई है और इस बात की जानकारी मीडिया में आग की तरह फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में अलवर की रहने वाली अंजू पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई है. वहीं उसके पति को जैसे ही यह सूचना मिली, उसके तो पैरों तले जमीन खिसक गई. पति अरविंद का मानना है कि उसकी पत्नी 4 दिन पहले जयपुर घूमने की बात कह कर गई थी. इसके बाद से वह उससे व्हाट्सएप कॉलिंग पर ही बात कर रही थी. पति अरविंद ने बताया कि 23 जुलाई संडे की शाम को करीब 4:00 पत्नी अंजू से व्हाट्सएप कॉलिंग की और बताया कि वह लाहौर पहुंच गई है और दो-तीन दिन में वापस आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- जयपुर घूमने जा रही हूं...कहकर अलवर की अंजू पहुंची पाकिस्तान, जानिए कैसे-कब शुरु हुई इश्क की दास्तान
जानकारी के अनुसार, अंजू पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्लाह नाम के व्यक्ति से मिलने पहुंची है. यह भी कहा जा रहा है कि उससे उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का निवासी है. खबरें आ रही है कि नसरुल्लाह के प्यार में राजस्थानी अंजू बॉर्डर पार खिंची चली गई.
पति को नहीं कोई जानकारी
पत्नी अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पहुंची है, इस बात की जानकारी उसके पति को मीडिया के जरिए पता चली. उसका कहना है कि नसरुल्लाह से दोस्ती के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. यहां तक कि पति अरविंद का यह भी कहना है कि उसकी बीवी लौट कर जरूर आ जाएगी. अरविंद भिवाड़ी में इंटेक्स कंपनी में कार्यरत है और यहीं कि प्राइवेट कंपनी में उसकी पत्नी अंजू भी बायोडाटा ऑपरेटर एंट्री का काम करती थी.
2 साल पहले बनवाया पासपोर्ट
अरविंद ने मीडिया को जानकारी दी कि विदेश में नौकरी करने के लिए उसकी पत्नी अंजू ने करीब 2 साल पहले अपना पासपोर्ट बनवाया था. वहीं, 4 दिन पहले उसने कहा कि वह जयपुर घूमने जा रही है. इसके बाद आप भिवाड़ी से रवाना हो गई. 4 दिन से वह उससे व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए कांटेक्ट कर रही थी लेकिन 23 जुलाई को उसने बताया कि वह पाकिस्तान के लाहौर आ गई है यानी कि 21 जुलाई 2023 को वह पाकिस्तान पहुंच गई थी. बता दें कि अरविंद साल 2005 से भिवाड़ी में रह रहा है और यहां वहां अपने दो बच्चों और पत्नी अंजू के भाई के साथ किराए के फ्लैट में रहता है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर जैसी ही राजस्थान में भी गुमनाम महिला, कहां से आई, नहीं पता
सीमा हैदर की तरह है यह इश्क की दास्तां
यह बात तो आप जानते ही हैं कि आजकल पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर भारत आ चुकी है. जानकारी के मुताबिक, नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ अवैध तरीके से इंडिया में एंट्री ली थी. फिर सचिन मीणा के साथ नोएडा में रह रही थी हालांकि अंजू और सीमा में एक बड़ा अंतर ही बताया जा रहा है कि सीमा हैदर बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत में घुसी थी. वहीं, अंजू ने बाकायदा कानूनी तरीके से अपना पासपोर्ट बीजा बनवाया और तब जाकर पाकिस्तान में एंट्री ली.