Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर से एक हैरान करने देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक ससुर अपनी बहु को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं, बीच बचाव करने पहुंची नातिन को भी जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: जोधपुर शहर के शिकारगढ़ क्षेत्र का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक वृद्ध एक महिला के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, जी मीडिया इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल वीडियो एवं पत्र के अनुसार महिला शबनम खान ने बनाड थानाधिकार के नाम रिपोर्ट दी है.
महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि शबनम खान अपने बच्चो के साथ ऊपरी मंजिल में एवं सास ससुर निचली मंजिल के मकान में रहते है. महिला ने बताया कि सास ससुर ने उसके एवं बच्चों के साथ मारपीट की है, जिसका वीडियो वायरल किया गया है. महिला का कहना है कि उसने घरेलू हिंसा का भी मुकदमा दर्ज करवा रखा है जो न्यायालय में विचाराधीन है. इसी वजह से सास ससुर उसके परिवार को परेशान करते है. वहीं, आज उसकी बच्ची के बारे में किसी बात को लेकर अनबन होने के बाद ससुर ने महिला के साथ मारपीट की है.
पढ़ें जोधपुर शहर की एक और अहम खबर
पूर्व मुख्यमंत्री राजे मौनी अमावस्या पर जाएगी महाकुंभ
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर पहुंची, जहां एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. विशेष तौर पर वसुंधरा राजे शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के पुत्र के विवाह के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंची. वहीं, वसुंधरा राजे के एयरपोर्ट से बाहर निकलने के साथ जिंदाबाद के नारे लगे और फूल मालाओं के साथ दुपट्टे पहनाकर वसुंधरा राजे का स्वागत किया गया.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने 144 साल बाद कुंभ के बने संयोग का जिक्र किया और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या राजमाता विजय राजे सिंधिया की पुण्यतिथि है, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर जब दर्शन होंगे तो उसका विशेष महत्व है मेरे लिए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया, तो राज्य ने उसे पर चुप्पी साधे रखी और जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आज तो खुशी का माहौल है.
रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज
ये भी पढ़ें- राजस्थान में हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड ! जानें 27 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!