Alwar News : कहासुनी में हुए खूनी संघर्ष में लोगों ने धारदार हथियारों से वार किया था, बताया जा रहा है कि इसमें दोनों ही पक्ष के लोग गंभीर घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने 3 महीने बाद दूसरे पक्ष के फरार आरोपी को 307 में गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Alwar, Ramgarh : मामूली सी कहासुनी से दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से वार किया था जिसमें दोनों ही पक्ष के लोग गंभीर घायल हुए थे पुलिस ने एक पक्ष के व्यक्ति को पूर्व में 307 की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 3 महीने बाद दूसरे पक्ष के फरार चल रहे आरोपी को 307 में गिरफ्तार किया है
रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरोली के पास मोती बास गांव में 3 महीने पहले दो पक्षों में लाठी-डंडे हुए धारदार हथियारों से आपस में खूनी संघर्ष हुआ था. पुलिस ने दोनों पक्षों का एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति सिर में धारदार हथियार से गंभीर चोट लगी थी. इसलिए दोनों पक्ष के लोगों का अलवर में इलाज कराया गया. डॉक्टर की मेडिकल रिपोर्ट के आधार दोनों पक्षों के सिर में गंभीर चोट लगी थी इसलिए दोनों पक्षों के खिलाफ 307 धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिसमें पूर्व में एक पक्ष के आरोपी रशीद पुत्र इब्राहिम निवासी मनु बास को धारा 307 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
दूसरा पक्ष का आरोपी शौकत पुत्र टुंडी निवासी मोती बास फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर एएसआई समुंदर सिंह ने दबिश देकर गिरफ्तार किया. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए. एएसआई समुंदर सिंह ने बताया कि मोती बास गांव में 3 महीने पहले दो पक्षों में आपस में खूनी संघर्ष हुआ था. पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मारपीट की विभिन्न धाराओं में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.
इलाज के पश्चात दोनों पक्षों की जो मेडिकल रिपोर्ट आई थी जिसमें दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट लगी थी इसलिए पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया था पूर्व में एक पक्ष के व्यक्ति को पुलिस ने धारा 307 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दूसरा पक्ष का आरोपी पुलिस से आंख मिचोली खेल रहा था. जो फरार चल रहा था आखिर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर मोती बास गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.