पेयजल की किल्लत से परेशान लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212726

पेयजल की किल्लत से परेशान लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के पुठी गांव के दर्जनों लोगों ने पेयजल की किल्लत से परेशान होकर रामगढ़ एसडीएम कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते क्षेत्रवासी

Alwar: रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के पुठी गांव के दर्जनों लोगों ने पेयजल की किल्लत से परेशान होकर रामगढ़ एसडीएम कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पुठी गांव में सपेरा बस्ती में पानी की किल्लत से महिलाएं बहुत परेशान हैं, और पंचायत कि तरफ से लगाए गए सरकारी हैंडपंपों में पानी सूख चुका है. स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि पुठी गांव में सपेरा बस्ती में पानी की समस्या से ग्रामीण बहुत परेशान हैं, क्योंकि निजी ट्यूबवेल पर सपेरा जाति के लोगों को पानी नहीं भरने दिया जाता और जलदाय विभाग कि ओर से डाली गई लाइनों में एक बूंद भी पानी नहीं आता है, सरकारी हैंडपंप सूख चुके हैं, इसलिए पीने के पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है. महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है कई बार नगर पालिका को इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं नेता भी चुनावी वादे कर जीतने के बाद गायब हो जाते हैं इसलिए गांव के लोग इकट्ठा होकर एसडीम साहब को ज्ञापन देने के लिए आए हैं. अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गांव के लोग इकट्ठा होकर आंदोलन करेंगे.

लोगों का कहना है कि सर्वप्रथम नगर पालिका में आए थे, लेकिन नगरपालिका में अधिकारी ना होने के कारण एसडीएम के पास ज्ञापन देने के लिए आए हैं एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा. 
 

यह भी पढ़ें - टूटी सड़कों और आवारा सांड के मुद्दे पर गरमाई बैठक, गुस्साएं पार्षद ने सदन में फेंकी कुर्सी

Trending news