बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में लापरवाही देखने को मिल रही है. कहने को यह चिकित्सालय जिले का सबसे बड़ा है और यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है.
Trending Photos
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में मरीज और उनके परिजन रोजाना परेशान होते नजर आ रहे हैं. चिकित्सालय में लगातार कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह समस्या सामने आ रही है. इतने बड़े चिकित्सालय में स्ट्रेचर और कर्मचारी समय पर नहीं हो रहे उपलब्ध, जिससे परिजन और मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में लापरवाही देखने को मिल रही है. कहने को यह चिकित्सालय जिले का सबसे बड़ा है और यहां पर सारी सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है.
यहां पर चिकित्सालय में मरीज और उनके परिजनों को चिकित्सालय परिसर में एंटर होते ही जो परेशानी का सामना करना पड़ता है. उस ओर अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है, जिसके चलते यह समस्या कई सालों से चिकित्सालय में बनी हुई है.
चिकित्सालय में स्ट्रेचर है, स्ट्रेचर को लेकर मरीजों को भर्ती करने वाले कर्मचारी भी है, लेकिन इस चिकित्सालय में यह समय पर कभी भी न मरीजों को उपलब्ध है, ना ही मरीजों के परिजनों को उपलब्ध होते हैं.
अक्सर देखा जा रहा है चिकित्सालय में मरीज जब चिकित्सालय में आता है, तो वहां पर ना तो समय पर स्ट्रेचर मिलता है और अगर मिल गया तो कर्मचारी कोई दिखाई नहीं देता है, जिस कारण से घायल मरीज को उसके परिजन और आसपास के लोग स्ट्रेचर पर लिटाकर चिकित्सालय में भर्ती कराने को मजबूर हो गए हैं.
इतना ही नहीं कई बार तो यह भी सामने आया कि स्ट्रेचर भी नहीं रहता है और कर्मचारी भी वहां पर मौजूद नहीं रहता है ,तो लोग अपने हाथों से मरीज को चिकित्सालय में भर्ती कराते हुए नजर आ रहे हैं.
यह समस्या इस चिकित्सालय में पिछले कई सालों से चली आ रही है, स्ट्रेचर और स्ट्रेचर के कर्मचारी कुछ समय के लिए चिकित्सालय में रहते हैं. बाद में दिखाई नहीं देते, जिससे यह समस्या बहुत गंभीर बनी हुई है. कई बार मरीजों के परिजनों ने इस बारे में चिकित्सालय प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
एमजी चिकित्सालय की हेल्थ मेनेजर डॉक्टर वनिता त्रिवेदी ने बताया कि चिकित्सालय में एजेंसी के माध्यम से हमने ट्राली मेन को लगाया था, लेकिन उन्होंने यह काम करने से मना कर दिया है, जिस कारण से यह परेशानी आ रही है. चिकित्सालय में रोजाना अधिक हादसे में घायल मरीज आ रहे है, जिस वजह से भी थोड़ी परेशानी हो रही है.
Reporter- Ajay Ojha
ये भी पढ़ें : Miss India 2022: राजस्थान की रूबल शेखावत ने दी थी कर्नाटक की सिनी शेट्टी को कड़ी टक्कर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें