Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में साबला फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग पर साबला गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक लेपर्ड की मौत हो गई.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में साबला फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग पर साबला गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक लेपर्ड की मौत हो गई. इधर वन विभाग की टीम ने साबला फॉरेस्ट ऑफिस में पोस्टमार्टम के बाद लेपर्ड का अंतिम संस्कार कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: शिकार की घटनाओं को रोकने में वन विभाग फेल! गौतमेश्वर जंगल में...
जिले के साबला फोरेस्ट रेंज के वन रक्षक चंद्रवीर सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि उदयपुर-बांसवाड़ा मार्ग पर साबला गांव के पास सड़क के बीच एक लेपर्ड मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर साबला फॉरेस्ट रेंज की टीम मौके पर पहुंची.
जहां पर लहूलुहान हालत में लेपर्ड का शव पड़ा हुआ था. वन विभाग की टीम ने बीती रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से लेपर्ड की मौत होने का अंदेशा जताया है. वन विभाग की टीम के अनुसार मृत लेपर्ड करीब साढ़े तीन साल का बताया जा रहा है.
वन विभाग की टीम ने लेपर्ड के शव को मौके से उठवाकर साबला विभाग के ऑफिस पहुंचाया. जहां पर वन विभाग ने पशुचिकित्सकों से शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं विभाग की नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार किया.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा क्षेत्र में खेत में ट्रैक्टर से काम कर रहे 31 वर्षीय रमेश चंद्र की ट्रैक्टर खाई में गिरने से मौत हो गई. इस हादसे की सूचना परिजनों को लगी जिस पर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार रमेश ट्रैक्टर से खेत में काम कर रहा था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, जिससे ट्रैक्टर के निचे दबने से रमेश की मौत हो गई.