किशनगंज: कुपोषण मिटाने के लिए अनोखी पहल, गर्भवती महिलाओं को लोहे की कढ़ाही का वितरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1259644

किशनगंज: कुपोषण मिटाने के लिए अनोखी पहल, गर्भवती महिलाओं को लोहे की कढ़ाही का वितरण

कलेक्टर ने कहा कि जिले में नया सवेरा अभियान के तहत उपखंड किशनगंज और शाहबाद क्षेत्र में सर्वे के माध्यम से कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है और इन बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग, पूरक पोषक आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच के माध्यम से देख-रेख की जाएगी.

किशनगंज: कुपोषण मिटाने के लिए अनोखी पहल, गर्भवती महिलाओं को लोहे की कढ़ाही का वितरण

Kishanganj: बारां के शाहाबाद में एडीएम कार्यालय के सभागार में जिले में नया सवेरा अभियान के तहत जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने गर्भवती महिलाओं को लोहे की कढ़ाही के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया.

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में नया सवेरा अभियान के तहत उपखंड किशनगंज और शाहबाद क्षेत्र में सर्वे के माध्यम से कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है और इन बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग, पूरक पोषक आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच के माध्यम से देख-रेख की जाएगी, जिससे कुपोषण को समाप्त करने में सहायता मिलेगी. नया सवेरा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को लोहे की कढ़ाही का वितरण सामाजिक सरोकार के तहत अदानी पावर प्लांट के सहयोग से किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश, आज इन 6 जिलों में झमाझम बरसात का अलर्ट जारी 

गर्भवती महिलाएं लोहे की कढ़ाही में भोजन बनाकर सेवन करेंगी तो आयरन की प्रचुर मात्रा मिल सकेगी. इसी क्रम में नवजात शिशुओं जिनका वजन कम है उनको पूरक पोषाहार ईडीएनएस पैकेट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा. 

क्या कहना है बारां जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता 
बारां जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए सरकार व जिला प्रशासन के प्रयासों के साथ गर्भवती माताओं सहित सहरिया समुदाय को सुपोषण के संबंध में जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे कुपोषण के दंश को समूल नष्ट किया जा सके.

जानें कढ़ाही के वितरण का उद्देश्य 
कार्यक्रम में एडीएम शाहबाद राहुल कुमार मल्होत्रा, अदानी पावर प्लांट के सीएसआर हेड गोपाल सिंह देवड़ा, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि नया सवेरा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को लोहे की कढ़ाही के वितरण का उद्देश्य है कि उनके आहार में आयरन की कमी न रहे. जिले में कुपोषण के दंश को समाप्त करने के लिए जरूरी है कि गर्भावस्था के दौरान ही गर्भवती मां एवं शिशु को सुपोषण प्रदान किया जाए.

इस अवसर पर विकास अधिकारी, तहसीलदार, सीडीपीओ, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, गर्भवती महिलाएं आदि मौजूद रहे.

Reporter- Ram Mehta

 

यह भी पढे़ं- घर में होने लगेगी छप्पर फाड़कर धन की बरसात, इस तरह से करें पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

 

Trending news