बारां की कृषि उपज मंडी में रिकॉर्ड तोड़ धान की आवक हुई है, जिसके चलते रात में भी तुलाई का काम जारी रहा.
Trending Photos
Baran News : राजस्थान के बारां शहर में कृषि उपजमंडी में गुरुवार को जिले समेत मध्यप्रदेश से धान की दो लाख कट्टों की रिकॉर्ड आवक हुई है. 280 बीघा में फैली बारां मंडी में पांच प्लेटफार्म और कवर्ड शेड ठसाठस हो गए है. इससे आवाजाही के रास्तों पर ढेरियां लगानी पड़ी.
धान की रिकॉर्ड आवक से देर शाम तक मंडी नीलामी प्रक्रिया चलती रही. ओर रात्रि भर तुलाई का दौर चलता रहा, वही मंडी पूरी तरह से जाम रही. धान की इतनी ज्यादा आवक होने से आज शुक्रवार को मंडी बंद रहेगी. इससे पहले भी एक ही दिन में 75 हजार क्विंटल की आवक हुई थी.
280 बीघा में फैले परिसर के पांचों प्लेटफार्म और कवर्ड शेड फुल हो चुके हैं. मंडी सचिव मनोज मीणा ने बताया कि बारां कृषि उपज मंडी में गुरुवार को लाख कट्टे यानी, एक लाख क्विंटल धान की आवक हुई है. बारां जिले सहित समीपवर्ती मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं.
280 बीघा में फैली मंडी के पांचों प्लेटफार्म और कवर्ड शेड फुल हो गए हैं आपको बता दें कि धान का औसत भाव 2700 रुपए क्विंटल रहा है. इससे एक ही दिन में 27 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है.
रिपोर्टर- राम मेहता
सागवाड़ा में करोड़ों की सरकारी जमीन खरीद करने वाला हरी सिंह गिरफ्तार, कई सफेद कॉलर के हाथ पॉव फूले