Rajasthan Election: रविंद्र सिंह भाटी को लेकर बड़ी खबर है, आपको बता दें कि छात्र नेता भाटी बीजेपी से बागी हो चुके हैं, 6 नवंबर को अपना पर्चा दाखिल करेंगे. हालांकि बाड़मेर के शिव विधानसभा से उनका नाम चर्चा में था, टिकट न मिलने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया है...
Trending Photos
Rajasthan Election: एक सप्ताह पहले राजस्थान में बीजेपी का दामन थामने वाले बाड़मेर जिले के छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है. बीजेपी से बागी होकर रविंद्र भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. 6 नवंबर को वो अपना पर्चा दाखिल करेंगे. अब देखना होगा कि भाटी किसके वोट पर सेंध लगाएंगे. इससे बीजेपी को ज्यादा नुकसान होगा या कांग्रेस को. सूत्रों कि मानें तो जब भाटी ने पार्टी ज्वॉइन की थी तो ऐसा माना जा रहा था, कि बीजेपी उनको टिकट देगी. पर ऐसा नहीं हुआ है.
रविंद्र सिंह भाटी ने शिव विधानसभा (Shiv Assembly) से निर्दलीय नामांकन करने का ऐलान कर दिया है. उनके नामांकन को लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा सकता है,
कल दिनांक 06 नवम्बर को शिव विधानसभा से आप सभी के साथ, सहयोग, समर्थन एवं समस्त सरहद वासियों के सम्मान के लिए अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं।
आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर आशीर्वाद प्रदान करें। pic.twitter.com/XOrEA5glN8
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) November 5, 2023
शिव और सरदारपुरा सीट से भाटी को टिकट मिलने को लेकर पूर्व में चर्चा थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, बीजेपी ने इन दोनों सीटों के लिए भाटी का नाम होल्ड कर दिया.जानकारों कि मानें तो भाटी बीजेपी से बगावत की यही बड़ी वजह है. भाटी के समर्थक सड़क पर उतर गए.
शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद श्री विनोद सिंह जी। @vinodsinghBJYM https://t.co/XoSdE2POmx
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) October 29, 2023
आपको बता दें कि जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी रह चुके हैं, रविंद्र बाड़मेर की शिव विधानसभा में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं. जैसे ही उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की तो टिकट मिलने की संभावना बढ़ गईं थी. भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी के नेतृत्व में बीजेपी ज्वॉइन किया था.पर ऐसा कुछ हुआ नहीं. अब ट्वीट कर साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि वो निर्दलीय मैदान में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: भाजपा की पांचवी सूची जारी, बेरोजगार नेता उपेन यादव को मिला टिकट