भीलवाड़ा: CM का बीजेपी पर तंज, विपक्ष आलोचना करे लेकिन काम में रूकावट नहीं डाले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1382697

भीलवाड़ा: CM का बीजेपी पर तंज, विपक्ष आलोचना करे लेकिन काम में रूकावट नहीं डाले

जोधपुर दौरे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा पहुंचे. भीलवाड़ा के रायपुर में सीएम ने दिवगंत पूर्व विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण किया और उनके संघर्षों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी, रामलाल जाट भी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा: CM का बीजेपी पर तंज, विपक्ष आलोचना करे लेकिन काम में रूकावट नहीं डाले

भीलवाड़ा: जोधपुर दौरे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा पहुंचे. भीलवाड़ा के रायपुर में सीएम ने दिवगंत पूर्व विधायक कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति का अनावरण किया और उनके संघर्षों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मंत्री भंवर सिंह भाटी, रामलाल जाट भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने   220 के वी अपग्रेडेड  जीएसएस का शिलान्यास भी किया. वहीं ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह ने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ अवलोकन किया.  

मुख्यमंत्री ने बताया कि भीलवाड़ा के विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. यहां के विधायकों ने जितना मांगा है उससे कही ज्यादा उन्हें दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों के अलावा बीजेपी के विधायकों ने भी जो मांगें रखी हैं. उसे हमारी सरकार ने पूरी करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: आज खत्म होगा छह साल का इंतजार, सीएम गहलोत करेंगे सोडाला एलीवेटेड का लोकार्पण

सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना

हम उच्च शिक्षा के लिए गरीब बच्चों को विदेशो तक भेज रहे हैं. मैं जल्दी जयपुर इसलिए जा रहा हूं. क्यों की वहा इन्वेस्ट rajasthan का आयोजन होना है. ग्यारह लाख करोड़ के इन्वेस्ट के करार हो चुके हैं. आखरी बजट आ रहा है उसमे और नौकरियों की घोषणा की जाएगी. कुछ बच्चे गुजरात में जा कर दांडी मार्च कर रहे हैं. गहलोत ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा. सीएम ने कहा कि वो राजस्थान को बदनाम और बच्चो को गुमराह कर रहे हैं, नौकरियों की सबसे ज्यादा हालात गुजरात में ही खराब है.

भाजपा झूठ को सच बनाने की कोशिश करती है- गहलोत

भाजपा एक झूठ को सौ बार बोल कर झूठ को सच बनाना चाहती है. देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. केंद्र सरकार अपने अधीन आने वाले बैंक को कर्ज माफ़ नहीं कार्नर दे रही. जो हमारी सरकार गिराने में शामिल है उन्हें अब केंद्र सरकार को कह किसानो का कर्ज माफ़ करवाना चाहिए. भाईचारे की भाषा विपक्ष को समझ में नहीं आती है. सीएम ने हंसते हुए कहा कि मुझे ही कोई तरीका निकालना पड़ेगा इन्हे समझाने का.. हम चाहते है हमारी सरकार रिपीट हो. हम सबसे प्यार करते है यहां तक की विपक्ष से ही प्यार करते है. विपक्ष हमारी आलोचना करे लेकिन काम में रूकावट नहीं डाले. 

रायपुर में खुलेगा खेल स्टेडिम 
गहलोत ने कहा कि भाजपा ने जो योजनाएं बनाई हम उन्हें भी लागू कर रहे हैं. Ercp योजना भाजपा सरकार की थी, लेकिन अब भाजपा केंद्र से उसके हक की राशि नहीं दिलवा पा रही है, लेकिन इस बार हमें दौबरा मौका मिला तो राजस्थान विकास में इतिहास बनाएगा. सीएम ने रायपुर में खेल स्टेडियम की की घोषणा

 

Trending news