Trending Photos
चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की गौशाला की गायों में लंपी वायरस की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक औषधि बनाकर गौशाला की गायों को वितरित की गई. गुरुवार को श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की गौशाला के प्रभारी कालुलाल तेली व स्थानीय राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के चिकित्साधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार जाजोरिया सहित गौशाला के कर्मचारियों के द्वारा गौशाला परिसर में यह औषधि बनाकर गौशाला की गायों को खिलाई गई.
इस दवा से गौशाला की गायों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. इस दवा में 480 लीटर देशी गाय का घी, 480 किलो हल्दी पाउडर, 440 किलो काली मिर्च पाउडर तथा 440 किलो मिश्री पाउडर से मिश्रण कर इस औषधि का निर्माण किया गया. लगभग 8 लाख रुपए की लागत से 15 क्विंटल वजन की इस औषधि को गौशाला के सभी पशुधन को लगातार पांच दिनों तक सेवन करवाई जाएगी.
Reporter- Deepak vyas