Sanwalia seth temple of chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार गृह के खजाने की गणना की गई है, जिसके बाद वहां से प्राप्ट हुई राशि को मंदिर के विकास में लगाने की बात कही गई.
Trending Photos
Sanwalia seth temple of chittorgarh: चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 9 करोड़ 47 लाख 71 हजार 856 रुपए. 17 जून 2023 कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था. भंडार से प्राप्त राशि की चतुर्दशी को की गई गणना में 6 करोड़ 41 लाख 25 हजार रुपए की राशि की गणना ही हो पाई थी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में मानसून की एंट्री, झमाझम बारिश के साथ 30 जून तक येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी
चतुर्दशी को गणना से शेष बची राशि की गणनाको दूसरे चरण में की गई. सोमवार को की गई गणना में 1 करोड़ 93 लाख 77 हजार 700 रुपए की राशि प्राप्त हुई. सोमवार को भी गणना से शेष बची राशि की गणना मंगलवार को अंतिम चरण में की गई. मंगलवार को की गई गणना में 1 करोड़ 12 लाख 68 हजार 856 रुपए प्राप्त हुए. भंडार से प्राप्त राशि की तीनों चरणों में की गई गणना में ठाकुरजी के भंडार से इस माह कुल 9 करोड़ 47 लाख 71 हजार 856 रुपए की राशि प्राप्त हुई.
मंगलवार को तीसरे व अंतिम चरण की गणना करने के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.
साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 130 ग्राम सोना तथा 13 किलो 500 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई. इधर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंटकक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप 01 करोड़ 13 लाख रुपए, 02 किलो 16 ग्राम 700 मिलीग्राम सोना तथा 61 किलो 836 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई.
यह भी पढ़ें: चौमूं में लड़की को पहले पिलाया नशीला जूस फिर किया गैंगरैप, अश्लील विडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल