अफीम किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर बैठक संपन्न, कार्यक्रम की तय की रूपरेखा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1201345

अफीम किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर बैठक संपन्न, कार्यक्रम की तय की रूपरेखा

चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी-सादड़ी के डूंगला में रविवार को  गांव देवा खेड़ा परमेश्वर पुरा में बने श्री तेजाजी मंदिर पर अफीम किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर खंड बैठक आयेजित की गई.

अफीम किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर बैठक संपन्न, कार्यक्रम की तय की रूपरेखा

Bari sadri: चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी-सादड़ी के डूंगला में रविवार को  गांव देवा खेड़ा परमेश्वर पुरा में बने श्री तेजाजी मंदिर पर अफीम किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर खंड बैठक आयेजित की गई.  इस बैठक में  क्षेत्र के सैकड़ों किसान ने हिस्सा लिया.  तथा अफीम खेती में केन्द्र सरकार के जरिए लागू की गई सीपीएस पद्धति के विरुद्ध आंदोलन करने तथा मार्फिन नीति के गलत निष्कर्ष और डोडा चूरा को NDPS Act से हटाकर एक्साइज एक्ट में शामिल करने को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई .

जिला स्तर पर जल्द ही सभी तहसीलों पर कार्यकारिणी का गठन करते हुए, सरकार, संगठन और विभाग के मध्य सामंजस्यपूर्ण नीति का प्रारूप तय करने के लिए बहुत जल्द विशाल कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई उक्त कार्यक्रम में अफीम किसान संघ संरक्षक भगवती लाल व्यास, राजमल तेली, अध्यक्ष दुर्गेश जोशी, सचिव प्रहलाद राय तेली तथा स्थानीय किसान बद्री लाल जाट, नरसिंह लाल, हजारीलाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.

आगामी खंड बैठक महादेव मंदिर सराय देलवास में दिनांक 31 मई 2022 मंगलवार को दोपहर 1 बजे रखी गई है जिसमें सभी किसानों को आमंत्रित किया गया है .

Reporter: Deepak Vyas

Trending news