Churu News: चूरू में बैंक कर्मियों की हड़ताल,नारेबाजी करके जताया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1744411

Churu News: चूरू में बैंक कर्मियों की हड़ताल,नारेबाजी करके जताया विरोध

Churu News: चूरू जिला मुख्यालय पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिकारी व कर्मचारी आज नई भर्ती व पदोन्नति को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान अधिकारी व कर्मचारियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.

 

Churu News: चूरू में बैंक कर्मियों की हड़ताल,नारेबाजी करके जताया विरोध

Churu News: प्राप्त जानकारी अनुसार बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में पिछले तीन साल से सभी संवर्ग में भर्ती नही करने के विरोध में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मचारी व अधिकारी संघ ने 19 व 20 को दो दिवसीय हड़ताल की है.

बी आर के जी बी एवं बैंक ऑफ बड़ोदा  मैनेजमेंट की तानाशाही एवं कर्मचारियों विरोधी नीतियों के विरुद्ध आज बीआरकेजीबी क्षेत्रीय कार्यालय चूरू के समक्ष प्रदर्शन एवं मैनेजमेंट विरोधी नारे लगाकर विरोध किया गया. इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक को बीओबी सी एमडी,ईडी,केंद्रीय वित्त विभाग को नई भर्ती  शुरू करने संबंधी ज्ञापन भी दिया गया.

हड़ताल के चलते जिले की 89 एवं बैंक की 880 शाखाओं में दो दिन कामकाज पूर्णतया बंद रहेगा.कर्मचारियों में कहा कि इस दो दिवसीय हड़ताल के बाद हमारी सुनवाई नही होती है तो जुलाई माह में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

इस मौके पर सुनील कस्वां,श्रीकान्त गिरी,योगेश मोगा,बनवारी लाल गुरडा,सकील खान एवं सुधीर दनेवा सहित जिले भर से बैंक के सेवारत्त एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे.

Reporter- Navratan Prajapat

ये भी पढ़ें- Sirohi Weather: सिरोही में थम गए बादल,24 घंटे में 14 इंच बारिश,अब माउंट आबू में बिजली को तरस रहे लोग

 

Trending news