Churu: सुजानगढ़ में वितरित किए गए 109 पट्टे, BJP पार्षद बोले- विकास कार्यों में हो रहा भेदभाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1580244

Churu: सुजानगढ़ में वितरित किए गए 109 पट्टे, BJP पार्षद बोले- विकास कार्यों में हो रहा भेदभाव

राजस्थान में चूरू जिले के सुजानगढ़ में बीदासर नगर पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया की अध्यक्षता में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Churu: सुजानगढ़ में वितरित किए गए 109 पट्टे, BJP पार्षद बोले- विकास कार्यों में हो रहा भेदभाव

Sujangarh, Churu News: बीदासर नगर पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया की अध्यक्षता में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज मेघवाल का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया. 

इस दौरान विधायक मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पट्टा बनाने को लेकर सरकार द्वारा 31 मार्च तक विशेष छूट दी गई है, जिससे आमजन अधिकाधिक पट्टे बनवाकर अभियान का लाभ ले. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में आमजन को बिजली, गैस आदि में छूट देकर बड़ी राहत दी है. विधायक ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जुड़कर योजनाओं का लाभ लेने को कहा. कार्यक्रम में 109 पट्टा आवेदकों पट्टे वितरण किए गए. 

यह भी पढे़ं- कांग्रेस के आरोपों पर निर्मला सीतारमण बोलीं: NPS का इकट्ठा पैसा राज्यों को नहीं मिलेगा

ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार रंगा, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, नेताप्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, वरिष्ठ नेता मेघराज सांखला, रामपाल पांडिया, सुजानगढ़ उप सभापति अमित मारोठिया, पार्षद यूनुस बिसायती, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जवाहरसिंह राठौड़, सलीम क़िलानिया, महेंद्र माली, नानूराम टीटी, पन्नालाल मेघवाल, अफजल स्लामपुरिया, पवन पारीक, आरिफ साई आदि उपस्थित रहे.

पट्टा वितरण कार्यक्रम का किया गया बहिष्कार
वहीं, पट्टा वितरण के दौरान पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया और भाजपा के पार्षदों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया, भोभरिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी कस्बे के विकास कार्यों में भेदभाव कर रही है,. उन्होंने कहा कि महेंद्र चोरड़िया स्टेडियम से खाखीजी चौक तक बनी इंटरलॉक सड़क के शिलालेख पर पालिकाध्यक्ष का नाम नहीं लिखा गया जबकि पालिका उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व नगर अध्यक्ष का नाम अंकित किया गया है. पालिकाध्यक्ष कस्बे का प्रथम नागरिक होता है. 

इसको लेकर अध्यक्ष सीताराम भोभरिया के साथ पार्षद बाबुलाल करड़वाल, सांवरमल नाई, नन्दलाल टेलर, रमेश प्रजापत आदि ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार किया.

Trending news