Churu : लंपी स्किन संक्रमित गोवंश क्वारंटाइन, हर दिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289377

Churu : लंपी स्किन संक्रमित गोवंश क्वारंटाइन, हर दिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े

भूतनाथ मंदिर के पास मुक्ति धाम में संक्रमण से ग्रस्त आवारा पशुओं के लिए कोरनटाइन सेंटर बनाकर उपचार किया जा रहा है.

Churu : लंपी स्किन संक्रमित गोवंश क्वारंटाइन, हर दिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े

Sujangarh : चूरू के बीदासर में लंपी स्किन बीमारी के चपेट में आने वाले पशुओं के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. नोडल अधिकारी और चिकित्सक जीवराज सिंह ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र में 110 लंपी स्किन बीमारी के नए मामले सामने आए हैं.

रिकॉर्ड के अनुसार तीन और पशुओं की मौत हो चुकी है. वही पालिका कर्मचारी गिरधारीलाल ने बताया कि इन तीन चार दिनों में पालिका टीम ने 45 से 50 मृत पशुओं का अंतिम संस्कार किया गया है.

पशुओं में फैली महामारी और हो रही मौतों से पशु पालकों की चिंता बढ़ गई है. नोडल अधिकारी का कहना है कि भूतनाथ मंदिर के पास मुक्ति धाम में संक्रमण से ग्रस्त आवारा पशुओं के लिए कोरनटाइन सेंटर बनाकर उपचार किया जा रहा है. गोभक्तों ने बताया कि बीमार पशुओं की सूचना मिलने पर हमारी टीम, उनको मुक्तिधाम में लाकर चिकित्सक के देख रेख में उपचार करवा रही है.

चूरू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : जयपुर के दूदू और मौजमाबाद लंपी स्किन की दस्तक, बीमारी को लेकर जागरूकता की कमी
ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : फिर एक बार एक्टिव हुआ मानसून, अगले कुछ दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

Trending news