दौसा: जिले की नकबजनी की वारदातों का खुलासा, 3 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1344141

दौसा: जिले की नकबजनी की वारदातों का खुलासा, 3 महिलाओं समेत 9 लोग गिरफ्तार

दौसा डिप्टी एसपी कालूराम मीणा ने बताया कि आरोपियों ने जिले के एक दर्जन थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

नकबजनी की वारदातों का खुलासा

Dausa: जिले के एक दर्जन थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं के मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ₹280500 की नगदी साथ ही 900 ग्राम सोने चांदी के आभूषण भी जप्त किए हैं. वहीं चोरी के दौरान काम में ली गई. तीन बाइक ओर औजार भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में 4 दर्जन चोरी की वारदात करना कबूल किया है.

यह भी पढ़ें- दौसा: लम्पी स्किन डिजीज ने मचाया कहर, संक्रमित गोवंश का आंकड़ा दस हजार पार

दौसा डिप्टी एसपी कालूराम मीणा ने बताया कि आरोपियों ने जिले के एक दर्जन थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. साथ ही जयपुर ग्रामीण टोंक अलवर करौली सवाई माधोपुर जिले में भी चोरी की वारदातें की. 4 दर्जन वारदात आरोपी अब तक कबूल चुके हैं और इन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. उम्मीद है कि पूछताछ में और चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है. आरोपी बावरिया जाति से हैं और मोगिया गैंग के सदस्य हैं और बड़े ही शातिर आना तरीके से यह चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे दिन में यह रेकी करते थे और रात में चोरी करते थे.

आरोपी भांकरी रोड पर चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे इस दौरान मुखबिर खास से पुलिस को इत्तिला मिली सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश, विजय, मोहन, संतरा, सोना और अनीता टोंक जिले के निवासी हैं. वहीं सीताराम और सोनू करौली जिले के निवासी हैं. साथ ही महेंद्र बावरिया सीकर जिले का निवासी हैं.

जिले में बढ़ती चोरियों की घटना पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनी हुई थी तो वहीं घटनाओं को लेकर लोगों में भी आक्रोश व्याप्त था. ऐसे में पुलिस पर इन घटनाओं के खुलासे को लेकर भारी दबाव था. जयपुर रेंज आईजी के निर्देश पर दौसा एसपी संजीव नैन ने डीएसटी और सैंथल थाना प्रभारी अजीत बड़सरा, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, रामगढ़ पचवारा थाना अधिकारी दिनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया और चोरी की वारदातों के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी ऐसे में टीमों ने साइबर इनपुट के आधार पर काम शुरू किया और उसमें सफलता मिली.

वहीं पुलिस को अंदेशा है जिले में चोरी की अन्य घटनाओं में अन्य गैंग का भी हाथ हो सकता है. पुलिस इस पर काम कर रही है और जल्दी ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से बचे हुए चोरी के माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है. साथ ही इस बात का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी चोरी के माल को कहां-कहां बेचते थे.

Reporter: Laxmi Sharma

जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें

अन्य खबरें 

Lumpy Skin Disease: गांव के चोहटे बने गायों के कब्रगाह, हजारों मौत, अब भी मंजूरी के इंतजार में वैक्सीन

भरतपुर: 700 गांवों में 3 हजार से ज्यादा गाय लंपी स्किन की चपेट में, 100 से अधिक की मौत

राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला

Trending news