बसेड़ी: एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1252821

बसेड़ी: एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

एसपी ने बसेड़ी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह को निर्देश दिए की, बसेड़ी थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों को लेकर व जुआ सट्टा व अवैध संचालित कार्यों पर रोकथाम लगाने को लेकर प्रभावी अभियान चलाकर बदमाशों की गिरफ्तारी की जाए.

सलामी लेते एसपी धर्मेंद्र सिंह

Dholpur: धौलपुर के कस्बा बसेड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बसेड़ी पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया. नवनियुक्त एसपी धर्मेंद्र सिंह के बसेड़ी थाना पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद एसपी ने पूरे पुलिस थाना का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एसपी ने कहा पुलिस थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका समय से निस्तारण किया जाए. इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए. साथ ही उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए तथा थाना प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए. वही एसपी ने बसेड़ी थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह को निर्देश दिए की, बसेड़ी थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों को लेकर व जुआ सट्टा व अवैध संचालित कार्यों पर रोकथाम लगाने को लेकर प्रभावी अभियान चलाकर बदमाशों की गिरफ्तारी की जाए.

इस दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित बसेड़ी पुलिस थाना का स्टाफ मौजूद रहा.

Reporter- Bhanu Sharma

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मुस्लिम आबादी कितनी है और क्या है उसकी सियासी ताकत

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news