दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे 6 में 5 की हुई थी मौत, अब 6वें दोस्त ने भी तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1515824

दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे 6 में 5 की हुई थी मौत, अब 6वें दोस्त ने भी तोड़ा दम

Hanumangarh: नोहर के पल्लू तहसील के गांव बिसरासर में हादसे में 5 युवा दोस्तो की मौत के बाद उपचाराधीन छठें दोस्त ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि घायल अशोक ने करीबन तीन दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष किया. 

 

दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे 6 में 5 की हुई थी मौत, अब 6वें दोस्त ने भी तोड़ा दम

Hanumangarh: नोहर विधानसभा क्षेत्र के पल्लू तहसील के गांव बिसरासर में हुए भीषण हादसे में 5 युवा दोस्तो की मौत के बाद उपचाराधीन छठें दोस्त ने भी दम तोड़ दिया. गम्भीर घायल अशोक कुमार का बीकानेर के पीबीएम में इलाज चल रहा था. जानकारी के अनुसार घायल अशोक कुमार ने करीबन तीन दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष किया. लेकिन आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गया. मौत होने की सूचना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मृतक अशोक कुमार पल्लू स्थित टोल नाके पर कर्मचारी के रूप में कार्यरत था.

यह भी पढ़ें - लादेन पर अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में 2 महिलाएं घायल, वीडियो वायरल

गौरतलब है कि 31 दिसम्बर देर रात करीबन 11 बजे के बाद पल्लू थानाक्षेत्र के गांव बिसरासर में भीषण सड़क हादसे में एक ही गांव के पांच दोस्तों की मौत हो गयी थी. रावतसर सरदारशहर मेगा हाईवे पर एक ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हुई थी. जिसमे कार में सवार 6 दोस्तों में से तीन ने मौके पर और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें - भाजपा की जन आक्रोश सभा में देसी रसिया गाने में महिला डांसर ने किया डांस, वीडियो वायरल

थाना प्रभारी गोपीराम ने बताया कि 31 दिसम्बर रात्रि को हुए हादसे में कार सवार 6 जनों में से राजू (24) पुत्र निराना राम मेघवाल, नरेश कुमार (28) पुत्र सुगनाराम मेघवाल, दानाराम (32) पुत्र बीरबल राम मीणा, बबलू (28) पुत्र मोहनलाल सिद्ध, मुरली (28) पुत्र भंवरलाल लाल शर्मा सभी निवासी बिसरासर की उसी रात्रि को मौत हो गयी थी वहीं गम्भीर घायल अशोक कुमार (30) पुत्र रामकुमार आचार्य निवासी बिसरासर को इलाज के लिए बीकानेर रैफर किया गया था उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कार में सवार सभी 6 युवा दोस्तों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें - खनन क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट से दहशत, ड्राइवर द्वारा बनाया वीडियो हो रहा वायरल 

सूत्रों से मिली जा के अनुसार बिसरासर गांव से सभी 6 दोस्त कार में सवार होकर पल्लू के लिए रवाना हुए थे. पल्लू सभी दोस्तों ने मृतक दानाराम का जन्मदिन मनाना था और मां ब्राह्मणी के दर्शन करके वापिस घर को लौटना था लेकिन वो हादसे का शिकार हो गए और घर नहीं लौट सके.

Trending news