Bank holidays in October 2023: फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, अक्टूबर में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1894457

Bank holidays in October 2023: फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, अक्टूबर में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद

Bank holidays in October 2023: अक्टूबर शुरू होने में केवल एक दिन बाकी है. जिसके बाद त्योहारी सीजन की शुरूआत होती है. और त्योहारी सीजन का मतलब खूब सारी छुट्टियां, जिसमें बैंक का एक नहीं पूरे 9 दिन तक बंद रहेंगे.

Bank holidays List

Bank holidays in October 2023: अक्टूबर शुरू होने में केवल एक दिन बाकी है. जिसके बाद त्योहारी सीजन की शुरूआत होती है. त्योहार मतलब खूब सारी  छुट्टियां. जिसमें खूब मस्ती और मजा बी होगा, लेकिन जरा रूकिए इस मस्ती भरी छुट्टियों को बिताने के लिए आपको हरे रंगों के नोटों को भी खर्चना होता है. इसके लिए आपको बैंक का रूख करना होगा.  पर जरा सोचिए  अगर आपकी छुट्टियां है तो जाहिर सी बात है कि बैंक की छुट्टियां भी होगी. लेकिन अब आपको यह जानना है कि आखिर वो कौन से दिन जो छुट्टियों में जिनमें बैंक रहेंगे बंद, जिससे की उन दिन से पहले बैंक जाकर पैसे निकाल ले, तो चलिए इस पूरे 31 महीने का आपको लेखा जोखा बताते है.

अक्टूबर के 31 दिनों में 16  दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 16 दिनों में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की छुटिटयां  शामिल है. इसके अलावा अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. अगर आप भी बैंक से जुड़े कोई कामकाज करने की सोच रहे हैं तो अपने राज्यों में छुट्टी की लिस्ट देख लेनी चाहिए.

अक्टूबर की शुरुआत ही बैंक हॉलिडे है.  इसमें 1 तारीख को रविवार है. इसके अलावा गांधी जयंति, दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांकि, ये छुट्टी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं. इसलिए पूरी लिस्ट को ध्यान से देख लें.
1 अक्टूबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहें
2 अक्टूबर: (सोमवार)- गांधी जयंती- राष्ट्रीय अवकाश
8 अक्टूबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 अक्टूबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा.
22 अक्टूबर 2023-  रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.  
23 अक्टूबर: (सोमवार)- दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी
24 अक्टूबर: (मंगलवार)- दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा
28 अक्टूबर: (शनिवार)- लक्ष्मी पूजा-
31 अक्टूबर: (मंगलवार)- सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद हैं.

ये भी पढ़िए

राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक  

जयपुर न्यूज: मंत्री महेश जोशी की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए वजह

जयपुर न्यूज:जानिए कौन हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त कुलपति 

Trending news