Bhediya OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है "भेड़िया", जानें मूवी को लेकर Jio की क्यों हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1640563

Bhediya OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है "भेड़िया", जानें मूवी को लेकर Jio की क्यों हो रही चर्चा

Bhediya OTT Release ,jio voot: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की मूवी  भेड़िया (Bhediya) को उनके फैंस को खासा प्यार मिला. जिसके बाद अब इस फिल्म के ओटीटी (OTT) पर आने का इंतज़ार को रहा है. तो जान लीजिए की यह मूवी कब OTT पर आ सकती है. 

 

 

Bhediya OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है "भेड़िया", जानें मूवी को लेकर Jio की क्यों हो रही चर्चा

Bhediya OTT Release ,jio voot: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Senon) की मूवी  भेड़िया (Bhediya) को उनके फैंस को खासा प्यार मिला. जिसके बाद अब इस फिल्म के ओटीटी (OTT) पर आने का इंतज़ार को रहा है. तो जान लीजिए की यह मूवी कब OTT पर आ सकती है. 

Bhediya OTT Release, jio voot app: डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) के निर्देशन में बनी कॉमेडी-हॉरर (comedy-horror) फिल्म 'भेड़िया (Bhediya)' ने कलेक्शन के मामले में जमकर धमाल मचाया था. वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Senon) स्टारर इस फिल्म पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया था. 

भेड़िया मूवी (Bhediya Movie) के OTT पर आने का इंतज़ार (Bhediya OTT release date Update)

बता दें कि मूवी भेड़िया (Bhediya) सिनेमाघरों में 25 नवंबर 2023 को ही रिलीज हो चुकी है. तकरीबन 60 करोड़ के बजट से बनी इस मूवी ने थियेटर्स में जमकर कमाई की, अब बताया जा रहा है, कि 26 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी.

किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी भेड़िया? (Bhediya OTT Platform)

बता दें कि भेड़िया (Bhediya) के आसपास रिलीज हुईं अक्सर मूवीज OTT पर रिलीज हो चुकी हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म को जियो (Jio) के नए एप 'जियो वूट' (jio voot) पर 26 मई को की जाएगी

भेड़िया (Bhediya) फिल्म की फुल स्टार कास्ट (Bhediya full cast) 

वरुण धवन (Varun Dhawan) - भास्कर शर्मा/भेड़िया (Bhediya), कृति सेनन (kriti sanon) - डॉ. अनीता मित्तल/लेडी भेड़िया (Bhediya), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) - जनार्दन (जना), दीपक डोब्रियाल (Deepak Dobriyal) - पांडा, पालिन - जोमिन,दोसम - प्रकाश, सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla)- बग्गा (Bagga), शरद केलकर (Sharad Kelkar)- नरेटर, राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें...

SSC CGL Notification 2023: सीजीएल परीक्षा की अधिसूचना जारी, जानें कितनी हैं वेकेंसी, 3 मई तक कर सकेंगे आवेदन

Happy Mahavir Jayanti 2023 Wishes: महावीर जयंती पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाए

Trending news